featured देश यूपी राज्य

बेड नहीं मिलने से BHU स्टाफ नर्स की हुई मौंत, साथियों ने किया जमकर हंगामा

bhu बेड नहीं मिलने से BHU स्टाफ नर्स की हुई मौंत, साथियों ने किया जमकर हंगामा

वाराणसीः योगी सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रहीं है। वहीं  बीएचयू को हाल ही में एम्स के बराबर सुविधाएं देने का ऐलान केंद्र सरकार की तरफ से किया जा चुका है। बावजूद इसके बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के हालात बद से बदतर है।

bhu बेड नहीं मिलने से BHU स्टाफ नर्स की हुई मौंत, साथियों ने किया जमकर हंगामा

स्टाफ नर्स की हुई मौंत

बीएचयू अस्पताल का आलम यह है कि यहां बेड ना मिलने के कारण यहीं पर काम करने वाली एक नर्स को जान गंवानी पड़ी। वहीं मौत से नाराज स्टाफ नर्स ने अस्पताल में जमकर बवाल किया। परिजनों का आरोप है कि रविवार रात मंजू को अस्पताल में उल्टी और दस्त की वजह से भर्ती कराया गया था। मंजू की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था।

बेड न मिलने के कारण हुई मौत

जिसको देखकर हमने डॉक्टरों से उसे आईसीयू में भर्ती कराने की गुजारिश की थी। लेकिन डॉक्टरों ने आईसीयू में एक भी बेड न होने की बात कहकर बात को टाल दिया। जिसकी वजह से वह इमरजेंसी वार्ड में पड़ी रही। जहां उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई। परिजनों के बार-बार गुहार लगाने पर डॉक्टरों ने उनकी एक नहीं सुनी।

सोमवार सुबह मंजु ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। परिजनों की मानें तो आईसीयू के इंचार्ज और अड़ियल स्वभाव के कारण उसकी मौत हुई है। वहीं नर्स की मौत से नाराज स्टाफ नर्स ने शव को स्ट्रेचर पर रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। नर्सों की नाराजगी को देख मौके पर बीएचयू के सुरक्षाकर्मी और अधिकारियों ने मोर्चा संभाला।

Related posts

सुशील मोदी का तेजस्वी पर ट्विटर वार

piyush shukla

शनिचरी अमावस्या पर विशेष

piyush shukla

क्या भारत को कोरोना मिल गई राहत?

Rozy Ali