featured Breaking News देश यूपी राज्य

BHU विवाद: 10 छात्रों को भेजा नोटिस, 3 दिन में देना होगा लिखित बयान

bhu issue BHU विवाद: 10 छात्रों को भेजा नोटिस, 3 दिन में देना होगा लिखित बयान

बीएचयू मामला आए दिन अब गरमाता ही जा रहा है। इस मामले में अब क्राइम ब्रांच ने 10 छात्रों को पूछताछ के लिए तलब किया है। इन छात्रों को नोटिस जारी किया गया है। जिन छात्रों को पूछताछ के लिए तलब किया गया वह वह बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के ही हैं। इस छात्रों को क्राइम ब्रांच के समन पूरी घटना के बारे में लिखित में बयान देने होंगे।

bhu issue BHU विवाद: 10 छात्रों को भेजा नोटिस, 3 दिन में देना होगा लिखित बयान
bhu issue

जिन छात्रों पर नोटिस जारी किया गया है उनका नाम एलएन शर्मा, विकास सिंह, रौशल पांडेय, अतुल प्रकाश, हिमांशु प्रभाकर, सुनील कुमार यादव, धनंजय त्रिपाठी, यशवंत सिंह, मृत्युंजय कुमार मौर्या है। सभी छात्रों को तीन दिन का वक्त दिया गया है। जिसके बाद इन्हें पूरी घटना के बारे में लिखित में जानकारी देनी होगी। वही बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों को भी क्राइम ब्रांच ने 20 लोगों को मौखिक बयान देने के लिए नोटिस जारी किया था।

आपको बता दें कि बीएचयू में एक छात्रा ने अपने साथ छेड़छाड़ का आरोप 21 सितंबर को लगया था। लेकिन प्रशासन ने इस पर सख्ती से संज्ञान नहीं लिया और फिर सभी छात्राओं ने धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। धरना देने पर जब कार्रवाई की गई तो पता लगा कि वीसी को छात्राओं से मिलने का वक्त ही नहीं दिया गया लेकिन छात्रों के विरोध करने के बाद वहां लाठीचार्ज की स्थिति आ गई। जिसके बाद पुलिस के खिलाफ भी लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया गया है।

Related posts

तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को कुचला

kumari ashu

CDS बिपिन रावत का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख, कहा- राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति

Saurabh

मुस्लिम बहुसंख्यक हुए तो भारत में नहीं बचेगा प्रजातंत्र- बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह

mohini kushwaha