Breaking News यूपी

BHU Entrance: 29 सितंबर से शुरू हो रही प्रवेश परीक्षा, जानिए कैसे करें आवेदन

Bharatkhabar 29 06 10 BHU Entrance: 29 सितंबर से शुरू हो रही प्रवेश परीक्षा, जानिए कैसे करें आवेदन

वाराणसी: बीते दिनों 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिये गए। इसके बाद अब बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 29 सितंबर से प्रवेश परीक्षा शुरू होगी।

यूजी और पीजी के लिए इच्छुक सभी अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने की तरफ आगे बढ़ेंगे। इस बार प्रवेश परीक्षा सितंबर महीने से शुरू होगी, जिसे ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा, जिसके आधार पर बाद में मेरिट बनेगी और छात्रों को बीएचयू में प्रवेश दिया जाएगा। जहां प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाएगी। इसी विषय पर बुधवार को एनटीए और बीएचयू के मध्य एक ऑनलाइन बैठक भी हुई।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 अगस्त से लेकर 10 सितंबर के बीच होगी। परीक्षा शुल्क 11 सितंबर को रात्रि 11:50 तक अदा किया जा सकेगा। परीक्षा 29 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी। पूरी प्रक्रिया को कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर किया जाएगा।

Related posts

खट्टर के सभी तीर हुए निष्फल, भाजपा का हरियाणा में सिमटना लगभग तय

Trinath Mishra

पीएम मोदी को लेकर दिए बयान में सुषमा स्वराज से हुई ये बड़ी भूल, मांगी माफी

rituraj

Hathras Case: जिलाधिकारी पर होगी सक्त कार्रवाई, हाईकोर्ट ने दिये निर्देश

Aditya Gupta