दुनिया

बीजिंग में 40 घंटों तक बर्फबारी जारी रहने का अनुमान

Snow Fall बीजिंग में 40 घंटों तक बर्फबारी जारी रहने का अनुमान

बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग के कई हिस्सों को रविवार सुबह से ठंडी हवाओं के प्रभाव के कारण बर्फबारी का सामना करना पड़ रहा है। बीजिंग में मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, शहर के उपनगर मियुन जिले में सुबह सात बजे से हल्की बारिश शुरू हुई, जो सुबह 9.36 बजे तक बर्फबारी में बदल गई। बीजिंग के हुआरोऊ जिले में भी 9.30 बजे से बर्फबारी शुरू हो गई थी।

snow-fall

एजेंसी के अनुसार बीजिंग शहर का ज्यादातर हिस्सा रात आठ बजे के बाद बर्फबारी की चपेट में आ जाएगा। ताजा बर्फबारी देखने के लिहाज से सोमवार सुबह को सबसे अच्छा समय बताया गया है। बारिश और बर्फबारी के 40 घंटों तक होते रहने का अनुमान लगाया गया है।

Related posts

सौरभ गांगुली ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर कहीं ये बड़ी बात, भारतीय टीम को खेलने हैं वनडे सहित ये मैच

Trinath Mishra

America: टेक्सास प्रांत में दर्दनाक हादसा, एक ट्रैक्टर-ट्रेलर में मिले 46 प्रवासी मृत

Rahul

नीरव मोदी की मुश्किलें बढ़ीं, लंदन हाईकोर्ट ने कहा- अब अपील की जरूरत नहीं

Rahul