यूपी

काउंटिंग से पहले अलीगढ मंडल के कमिश्नर ने तैयारियों का लिया जायजा

subhash sharma काउंटिंग से पहले अलीगढ मंडल के कमिश्नर ने तैयारियों का लिया जायजा

कासगंज। कासगंज की तीन विधानसभाओं की मतगड़ना के लिए जनपद प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। अमांपुर रोड स्थित मंडी समिति पर तीनों विधानसभाओं की मतगड़ना होगी जिसके चलते कासगंज मंडी परिसर की सुरक्षा को और अभेद्य बनाते हुए पुलिस तैनाती के साथ पीएसी को भी तैनात किया गया है। वहीं मतगड़ना केंद्र के भीतर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।

subhash sharma काउंटिंग से पहले अलीगढ मंडल के कमिश्नर ने तैयारियों का लिया जायजा

कासगंज विधानसभा की मतगड़ना 28 राउण्ड में पूरी होगी तो वहीं अमांपुर विधान सभा 25 राउण्ड में पूरी होगी। मतगड़ना को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए केंद्रों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही प्रत्येक दौर के परिणाम को तत्काल प्रभाव से चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। कासगंज में मतगड़ना केंद्र का निरिक्षण करने के लिए आज अलीगढ मंडल के कमिश्नर सुभाष शर्मा ने मतगड़ना केंद्र का दौरा किया और खामियों को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

rp vivek roy kasganj काउंटिंग से पहले अलीगढ मंडल के कमिश्नर ने तैयारियों का लिया जायजा विवेक रॉय , कासगंज (संवाददाता)

Related posts

मेरठ में मोदी ने बताया SCAM का मतलब

kumari ashu

नींद की समस्या के समाधान में कारगर है होम्योपैथी: डॉ. अनुरूद्व वर्मा       

sushil kumar

गोरखपुर में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, कहा- कोरोना से हमारी जीत सुनिश्चित

Shailendra Singh