बिज़नेस

बाड़मेर रिफायनरी का मंगलवार को होगा शुभारंभ, मोदी करेंगे उद्घाटन

pm modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 जनवरी,मंगलवार को राजस्थान के बाड़मेर में पचपदरा में राजस्थान रिफाइनरी के कार्य शुभांरभ के अवसर पर आयोजित समारोह में भाग लेंगे। राजस्थान के पास प्रचुर मात्रा में तेल और गैस का भंडार है। राजस्थान रिफायनरी राज्य की पहली रिफायनरी होगी।

pm modi
pm modi

बता दें कि इसका निर्माण 9 एमएमटीपीए के रिफायनरी और पेट्रोकेमिकल परिसर के रूप में किया गया है। इस रिफाइनरी के उत्पाद भारत स्टेज-6 उत्सर्जन मानको के अनुरूप होंगे। परियोजना की अनुमानित लागत 43 हजार करोड़ रुपये है और यह हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड(एचपीसीएल) और राजस्थान सरकार का संयुक्त उपक्रम है।

Related posts

जीएसएमए ने सुनील मित्तल को चुना अध्यक्ष

Rahul srivastava

दिल्ली और वाराणसी के बीच लॉन्च हो सकती है स्वदेशी डिजाइन ट्रेन

Rani Naqvi

हिलेमन-भारत बायोटेक साथ मिलकर बनाएंगे हैजा का टीका, होगा ये बड़ा फायदा

bharatkhabar