Breaking News featured यूपी

उद्योगों के लिए बेहतरीन बजट, खोलेगा रोजगार के नए रास्ते

bajat उद्योगों के लिए बेहतरीन बजट, खोलेगा रोजगार के नए रास्ते

बरेली। बरेली के उद्यमियों ने शुक्रवार शाम मोदी सरकार के बजट पर चर्चा की। उद्यमियों ने बजट के नुकसान और फायदे बताए।

अधिकांश उद्यमियों ने कहा कि बजट में उद्योग जगत को काफी कुछ मिला है। यह बजट देश में रोजगार के नए रास्ते खोलेगा। बजट काफी हद तक आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करेगा।
budget 1
सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंस्ट्रीज वेल्फेयर एसोसिएशन के बैनर तले जुटे उद्यमियों ने वक्ताओं से तमाम मुद्दों पर सवाल जवाब भी किए। वक्ताओं ने कहा कि इस बार के आम बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान देने के साथ सरकार ने वित्तीय आवंटन भी किया है. इससे उद्योगों और व्यवस्थाओं का विकास होगा. साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. वक्ताओं ने चर्चा में बताया कि इसके अतिरिक्त सरकार ने इस बजट में स्वास्थ्य एवं जन कल्याण के लिए भी वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई है. उन्होंने इस बजट को उत्कृष्ट और दूरगामी सोच वाला बजट बताया.

मुख्य वक्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट कपिल वैश्य ने कहा कि इस बजट में जीएसटी रिटर्न का सरलीकरण कर दिया गया है. इससे उद्यमियों को राहत मिलेगी. साथ ही सरकार की आय में भी वृद्धि होगी. इस बजट में कोई भी नया टैक्स न लगने से औद्योगिकरण को बल मिलेगा. उन्होंने यह भी बताया कि विदेशी खाद्य तेलों पर शुल्क राशि बढ़ने से स्वदेशी उत्पादों को अच्छा दाम मिलेगा. मेक इन इंडिया का सपना भी पूरा हो सकेगा. उन्होंने इस बजट को आत्मनिर्भर भारत का सपना बताया.

सीए रविंद्र अग्रवाल ने कहा कि अगस्त 2020 से आयकर निर्धारण और सितंबर 2020 से आयकर आयुक्त की सुनवाई कैशलेस हो गई थी. इसी क्रम में आयकर अधिकरण को भी कैशलेस किया जाने का प्रावधान बजट में प्रस्तावित है. इस प्रकार अब किसी भी कार्य के लिए आयकर कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है. करदाता को यह नहीं पता होगा कि उसका निर्धारण अधिकारी कौन है. सभी कार्य कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन होंगे.

मध्यम वर्ग के लिए चुनौती भरा है बजट
सीए मोहित टंडन ने कहा कि इस बजट में प्रस्तावित बैड लोन, बैड बैंक का प्रस्ताव बैंकों को अच्छे लोन पर फोकस करने में मदद करेगा. बैड लोन की वसूली के लिए एक कमेटी का प्रस्ताव इस बजट में किया गया है. इससे बैंकों की एनपीए की समस्या को नीतिगत रूप से सुलझाने में मदद मिलेगी. इस बजट में प्रस्तावित दो हजार करोड़ का फंड प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने दिया है. यह एक सराहनीय कदम है. उन्होंने यह भी कहा कि बजट में व्यक्तिगत बचत को प्रोत्साहन देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. ऐसे में यह बजट मध्यम वर्ग के लिए चुनौती भरा होगा। सरकार को छोटी-मोटी बचत योजनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठाना चाहिए। इससे मध्यम वर्ग को राहत मिलती।

वक्ताओं ने दिए उद्यमियों के सवालों के जवाब

वक्ताओं ने उद्यमियों के सवालों के जवाब भी दिए. सचिव अभिनव अग्रवाल ने सभी सदस्यों व अतिथियों को धन्यवाद दिया. इस कार्यक्रम में घनश्याम खंडेलवाल, दिनेश गोयल, सुरेश सुंदरानी ,पीयूष कुमार अग्रवाल ,महेंद्र अग्रवाल, डॉ विनोद पागरानी , डॉक्टर राजीव गोयल ,सीए शरद मिश्रा, विनोद ग्रोवर, तजेंद्र सिंह ,नरेंद्र गुप्ता, सतीश अग्रवाल क्षितिज अग्रवाल विनय खंडेलवाल ,शलभ अग्रवाल ,आशीष परचानी, राजीव जैन, रवि खंडेलवाल, सुनीत मुना ,अशोक अग्रवाल और एसके सिंह समेत तमाम उद्यमियों ने भाग लिया।

Related posts

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण

Rani Naqvi

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में नाओपोरा पेइन में आतंकियों ने किया आईईडी बलास्ट

rituraj

शराब माफियाओं ने घर के अकेले चिराग को पीट-पीटकर मार डाला, घर पर मातम

sushil kumar