Breaking News featured देश यूपी

शराब माफियाओं ने घर के अकेले चिराग को पीट-पीटकर मार डाला, घर पर मातम

devendra 1 शराब माफियाओं ने घर के अकेले चिराग को पीट-पीटकर मार डाला, घर पर मातम

 

कासगंज में शराब माफियाओं का आतंक ऐसा कि शराब माफिया के घर पर नोटिस चस्पा करने गए पुलिस टीम की पहले वर्दी उतारी फिर उसे फाड़ दिया और फिर उसके बाद सिपाही को पीट पीट कर मार डाला।

कासगंज जिले के त्रिपुरा थाना के गांव नगला देवर में वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसमें सिपाही देवेंद्र शहीद हो गए जो अपने घर का इकलौता चिराग था। पुलिस कर्मियों से दुस्साहस ऐसा कि मानो शराब माफियाओं पर शैतान सवार हो गया। शराब माफिया मोतीराम के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा करने गई टीम पर शराब माफियाओं ने हमला ही इस कदर बोला की स्थिति देखकर सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है कि शराब माफिया पुलिस कर्मियों को मौत के घाट उतारने का ठान चुके थे।

ये था मामला

कासगंज जिले के त्रिपुरा थाना के गांव नगला धीमर शराब माफिया के घर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान कुर्की का नोटिस चस्पा करने गए थे। पर उन्हें क्या पता था कि वहां पर शराब माफियाओं के भेष में उनका मौत इंतजार कर रही है। जब जवान शराब माफियाओं के घर पर नोटिस चस्पा कर रहे थे। तभी माफियाओं के द्वारा उनको घेर लिया गया उसके बाद उनकी वर्दी फाड़ी गई और एक जवान को बांधकर मारा गया तो दूसरे को पीट-पीटकर मौके पर ही मार डाला। घटनाक्रम में सिपाही देवेंद्र की मौत हो गई मौत की जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया।

kashganj sf शराब माफियाओं ने घर के अकेले चिराग को पीट-पीटकर मार डाला, घर पर मातम

 

हफ्ते भर पहले छुट्टी से लौटे थे मृतक सिपाही

मृतक सिपाही देवेंद्र की मौत की खबर जब उनके घर वालों तक पहुंच गई। तो घर में मातम पसर गया। हफ्ते भर पहले इस वादे के साथ मृतक सिपाही देवेंद्र वापस गए थे कि वे जल्द ही घर आएंगे। लेकिन घरवालों को क्या अंदाजा था कि यह वादा उनका कभी पूरा नहीं होने वाला। सिपाही देवेंद्र अपने घर के एकलौते चिराग थे।

सोमवार को फोन पर देवेंद्र के परिजनों से बात भी हुई थी और देवेंद्र सिंह की शादी 2017 में हुई थी। उनकी दो बेटियां भी हैं। जिनमें बड़ी बेटी की उम्र 3 साल और छोटी बेटी की उम्र सिर्फ 1 माह की। सिपाही देवेंद्र अपने परिवार का इकलौता चिराग था। परिवार का चिराग बुझ गया है। इसके बाद घर में हर किसी की आंखें नम है। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है तो वही मां बाप बदहवास हो चुके है।

मासूम बच्चों को पता भी नहीं है तो उनके पिता का साया उनके सर से उठ चुका है। लेकिन एक तरफ जहां पूरा परिवार बदहवास स्थिति में है। तो वही शराब माफिया के प्रति परिवार में गुस्सा भी। घर पर लोगों का आना जाना लगा हुआ है पुलिस अधिकारियों से लेकर के शासन प्रशासन के लोग शहीद देवेंद्र के घर पहुंचकर परिवार को ढाढस बंधा रहे है।

Related posts

पीएम मोदी ने दी मकर संक्राति और पोंगल की शुभकामनाएं, जानें क्या कहा-

Aman Sharma

समाजवादी पार्टी के संस्थापक पीजीआई में भर्ती, नाक से आ गया खून

bharatkhabar

राहुल के हमले का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अब दिया जवाब, जाने क्या कहा

Rani Naqvi