Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

त्यौहारी सीजन में इस दिन रहेंगे बैंक बंद, जानें किन तारीखों को छोड़कर करें बैंक का दौरा

27318875 fddc 4c0f 80f3 dd60b5e79b0a त्यौहारी सीजन में इस दिन रहेंगे बैंक बंद, जानें किन तारीखों को छोड़कर करें बैंक का दौरा

नई दिल्ली। साल का नवंबर महीना आते ही त्यौहारों की लाइन लग जाती है। एक के बाद एक करके कई त्यौहार हैं जो हिंदू धर्म में अपना महत्व रखते हैं। जिसके चलते देश में सभी सरकारी और गैर सरकारी विभागों की छुट्टी रहती है। इस महीने त्यौहारों की वजह से ज्यादातर दिन देशभर के लगभग सभी बैंक बंद रहेंगे। यदि आप किसी काम को करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप के लिए ये जानना बहुत आवश्यक है कि किसी बैंक बंद रहेंगे और किस दिन खुलेंगे। अगर आपने इस खबर को ध्यान से नहीं पढ़ा तो त्यौहारी सीजन में धोखा खा सकते हैं और कोई काम नहीं कर पाएंगे।

बता दें कि नवंबर के महीने में इस बार दिवाली, छठ पूजा जैसे कई बड़े त्योहार हैं, ऐसे में देश के बैंक भी इन त्योहारों पर बंद रहेंगे। हालांकि राज्यों के मुताबिक ही बैंकों की छुट्टी रहेगी। लेकिन कुछ त्योहारों पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे। बैंक बंद होने के कारण कामकाज भी नहीं होगा। ऐसे में अगर नवंबर महीने में बैंक से जुड़े किसी काम को खत्म करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए जानना जरूरी है कि बैंक किस दिन बंद रहेंगे और किस दिन खुलेंगे क्योंकि त्यौहार के चलते इस महीने देश में सभी सरकारी और गैर सरकारी विभागों की छुट्टी रहती है।

नवंबर महीने की इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक

 

8 नवंबर को रविवार है तो इस कारण सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे।

14 नवंबर को दिवाली के उपलक्ष्य में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

15 नवंबर को रविवार है इस कारण बैंक बंद रहेंगे।

16 नवंबर भाईदूज, चित्रगुप्त जयंती और न्यू ईयर डे पर बैंकों में छुट्टी है।

20 नवंबर बिहार (पटना और रांची) में छठ पूजा पर बैंक बंद रहेंगे।

 21 नवंबर छठ पूजा (राजधानी पटना में) बैंक में छुट्टी है।

22 नवंबर को रविवार होने के कारण सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

28 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार है इस कारण सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

29 नवंबर को भी रविवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।

30 नवंबर को गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा पर भी कई जगहों के बैंक बंद रह सकते हैं।

16 नवंबर को जिन जगहों पर बैंक बंद रहेंगे वे हैं- अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, गैंगटोक, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर

30 नवंबर को आइजवाल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

Related posts

यूपी: वोट के लिए बीजेपी विधायक ने की बुजुर्ग के पैरों की मालिश, वीडियो हुआ वायरल

Saurabh

राज्यस्तरीय 67वें औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले का सीएम रावत ने किया उद्घाटन

piyush shukla

JDU नेता की फायरिंग से महिला की मौत, नेता गिरफ्तार

Ankit Tripathi