Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

प्रदेश की उन्नति के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, डाटा सेंटर हब को लेकर आएगी नई पाॅलिसी

5c5fcbdd f92e 4c03 840b e389ee7a5e31 प्रदेश की उन्नति के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, डाटा सेंटर हब को लेकर आएगी नई पाॅलिसी

लखनऊ। योगी सरकार राज्य की उन्नति के लिए अब नए-नए प्रोजेक्ट पास कर रही है। पहले योगी सरकार की तरफ से नोएडा में फिल्म सीटी बनाने का ऐलान करना। जिससे लोगों को आसानी से रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके। जिसके बाद अब योगी सरकार ने एक बड़े प्रस्ताव का ऐलान किया है। जिसके तहत नोएडा अब एक डाटा सेंटर हब के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसके चलते नोएडा अब आईटी और इलेक्ट्राॅनिक्स हब के रूप में विकसित होगा। अगर ये योजना अमल में आती है तो प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

करीब 600 करोड़ रुपये का होगा निवेश- 

बता दें कि नोएडा के जरिए यूपी को बड़ा डाटा सेंटर बनाने की तैयारी है। इसके लिए यूपी सरकार जल्द ही डेटा सेंटर पॉलिसी बना रही है। इसके तहत कंपनियों को कई तरह की रियायतें दी जाएंगी। अभी यूपी सरकार डाटा सेंटर पॉलिसी पर विचार कर रही है। हालांकि, अभी से सरकार को डाटा सेंटर में निवेश के लिए प्रस्ताव सरकार के पास आने लगे हैं। मुंबई का पहला प्रस्ताव मुंबई के हीरानंदानी ग्रुप की ओर से मिला है। हीरानंदानी ग्रुप नोएडा में डाटा सेंटर स्थापित करना चाहता है। इसमें करीब 600 करोड़ रुपये का निवेश होगा। करीब 20 एकड़ भूमि बनने वाले इस सेंटर के लिए ग्रुप ने जमीन भी खरीद ली है। इसके अलावा सेंटर के लिए अडाणी ग्रुप ने भी प्रस्ताव दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद नई डाटा सेंटर पॉलिसी को कैबिनेट की मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सरकार दो तरह के डाटा सेंटर को बढ़ावा देगी। इनमें यूनिट्स के साथ-साथ डाटा सेंटर्स पार्क को भी स्थापित किया जाएगा।

रोजगार के भी अवसर पैदा होंगे-

उत्तर प्रदेश में अगर डाटा सेंटर की योजना अमल में आती है तो प्रदेश में रोजगार के भी अवसर पैदा होंगे। एक अनुमान के मुताबिक हजारों लोगों को इस सेंटर से रोजगार मिलेगा। बता दें कि अभी देश में मुंबई डाटा सेंटर का हब है। मुंबई के अलावा बेंगलुरू और चेन्नई में भी डाटा सेंटर हैं।

Related posts

पाक सेना अध्यक्ष को गले लगाने पर सिध्दू पर बीजेपी का कड़ा हमला, कहा सिध्दू खुद को वाजपेयी ना समझे

mohini kushwaha

जीएसटी के बावजूद कम नहीं हुआ दीपावली का महत्व, हो रही है जमकर खरीदारी

Breaking News

विश्वासमत के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठी डीएमके

shipra saxena