Breaking News featured धर्म यूपी राज्य

बाँके बिहारी जी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, 25 अक्टूबर से कर सकेंगे दर्शन

बाँके बिहारी जी

बाँके बिहारी जी के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई हैं। बाँके बिहारी जी दर्शन 25 अक्टूबर से किये जा सकेंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू कर दी गई हैं। बाँके बिहारी जी के दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

बता दें कि बाँके बिहारी जी के दर्शन को कोरोना महामारी की वजह से लॉक डाउन के कारण या संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बंद किया गया था। धीरे धीरे लॉक डाउन में ढील के चलते 17 अक्टूबर को बाँके बिहारी जी के कपाट दर्शन के लिए खोल दिए गए थे।

17 अक्टूबर को बाँके बिहारी जी के कपाट खुलने पर भारी संख्या में भक्तों की भीड़ जुट गई जिसके चलते कोविद-19 से बचाव के लिए जारी सभी दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ा दी गई। जिसके बाद बाँके बिहारी मंदिर के प्रबंधन ने मंदिर को दोबारा से बंद करने का फैसला लिया जिसके चलते 19 अक्टूबर को फिरसे मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए।

मंदिर के दोबारा बंद करने से फैसले पर भक्तो ने अपनी नाराजगी जाहिर की। इतना ही नहीं भक्तो ने मंदिर के दर्शन खोलने की मांग करते हुए धरना भी दिया साथ ही प्रशासन से भी बाँके बिहारी जी के दर्शन खोलने की मांग की।

जिसके बाद एक बार फिरसे बाँके बिहारी जी के दर्शन के लिए मंदिर के कपाट को खोलने का फैसला लिया गया हैं साथ ही गाइडलाइन का पालन करते हुए दर्शन किये जायेंगे। कोरोना महामारी के चलते सावधानी बरतना अनिवार्य हैं।

भूकम्प भी अब श्री बांके बिहारी जी मंदिर को नहीं हिला सकेगा

Related posts

शिक्षामित्रों ने कमिश्नरी पर किया प्रदर्शन

Breaking News

पानी के बुलबुले से खेलती नजर आईं उर्वशी रौतेला, शेयर किया वीडियो

Saurabh

Encounter In Pulwama: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी, एक आतंकी हुआ ढेर

Rahul