Breaking News featured पंजाब राज्य

बादल का कैप्टन सरकार पर हमला, पंजाब सरकार अब एक साल की मेहमान

Sukhbir Singh Badal बादल का कैप्टन सरकार पर हमला, पंजाब सरकार अब एक साल की मेहमान

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने प्रदेश के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जमकर हमला बोला है। अकाली दल और बीजेपी की तरफ से फाजिल्का में आयोजित की गई पोल खोल रैली में बादल ने कहा कि कैप्टन सरकार के खिलाफ जनता की जंग आज से शुरू हो गई है और अब कैप्टन सरकार सिर्फ एक साल की मेहमान है। इस दौरान रैली को अकाली दल और बीजेपी के कई नेताओं ने संबोधित किया। विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुकी राजदीप कौर भी इस रैली के दौरान अकाली दल में शामिल हो गई। Sukhbir Singh Badal बादल का कैप्टन सरकार पर हमला, पंजाब सरकार अब एक साल की मेहमान

रैली को संबोधित करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बड़े-बड़े वादे कर कांग्रेस ने चुनाव जीत लिया, लेकिन अब वे अपने वादों से मुकर रही है। सीएम अमरिंदर ने चुनाव से पहले किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, लेकिन अब वो किसानों को बेवकूफ बना रहे हैं। उन्होने सरकार पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि पंजाब की जनता की जंग कैप्टन के खिलाफ शुरू हो गई है। इसके साथ ही आपकी सरकार की उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है। बादल ने कहा कि पीएम मोदी साल 2019 में लोकसभा चुनाव के साथ सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव करवाने की तैयारी में हैं इसलिए अब ऐसै में कैप्टन सरकार केवल एक साल की मेहमान बची है।

 

सुखबीर ने कहा कि कांग्रेस ने अपने एक साल के कार्यकाल में सिर्फ झूठे केस करवाए हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ ने झूठे केसों के मामले में पुलिस का सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया है, जिसके लिए जनता आपको सबक सिखाएगी। बादल ने जगदीश टाइटलर के कथित वीडियों को लेकर कहा कि टाइटलर के स्टिंग से कांग्रेस का काला चेहरा बेनकाब हो गया है और टाइटलर के साथ 1984 के दंगों में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की संलिप्तता भी जग जाहिर हो गई है। इसी के साथ उन्होने मांग कि की 84 के दंगों में राजीव गांधी की भूमिका की जांच की जानी चाहिए।

Related posts

पाक चुनाव में इमरान खान की जीत को लेकर ऋषि कपूर ने दिया बड़ा बयान, आप भी जाने

mohini kushwaha

राष्ट्रपति ने दी मैरी कॉम को बधाई, मैरीकॉम ने भारत के लिए जीता 18वां स्वर्ण पदक

Rani Naqvi

दक्षिणी कश्मीर के तीन जिलों से आतंकियों ने पुलिसकर्मियों के 11 परिजनों का अपहरण किया

Rani Naqvi