featured देश

भारत के बाद नेपाल में बाबा रामदेव की 7 दवाएं परीक्षण में फेल

Untitled 167 भारत के बाद नेपाल में बाबा रामदेव की 7 दवाएं परीक्षण में फेल

काठमांडू। नेपाल सरकार ने बाबा रामदेव को एक बड़ा झटका देते हुए उन्हें उन दवाओं की खेप वापस लेने को कहा है जो यहां परीक्षण में विफल हो गई हैं। नेपाल के दवा नियामक ने पतंजलि की सात आयुर्वेदिक दवाओं को परीक्षण में घटिया पाया है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

Untitled 167 भारत के बाद नेपाल में बाबा रामदेव की 7 दवाएं परीक्षण में फेल

नेपाल के दवा नियामक विभाग ने बुधवार को जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि उत्तराखंड स्थित दिव्य फार्मेसी में बनी सात दवाएं परीक्षण में घटियां पायी गईं हैं। ये दवाएं बक्तोलव, आंवला चूर्ण, दिव्य गैसहरण चूर्ण, बकुची चूर्ण, त्रिफला चूर्ण, अश्वगंधा और उदे्श्य चूर्ण हैं।

विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “दवाओं की खेप का विभाग द्वारा परीक्षण किया गया और उनमें रोगजनक बैक्टीरिया भी मिले। विभाग ने संबंधित पक्षों से तत्काल प्रभाव से इन दवाओं को नहीं बेचने या उनके उपयोग नहीं करने की सलाह देने को कहा है।
उधर, पतंजलि के सूत्र ने कहा कि दवाओं पर रोक नहीं लगाई गई है, बल्कि दवाओं की एक खास खेप की बिक्री एवं उपयोग निषिद्ध की गई है जो परीक्षण में विफल रही। उन्होंने आगे कहा कि यदि संबंधित दवाएं घटिया पाई गईं हैं तो वह तत्काल उन्हें वापस ले लेंगे।

बता दें कि पिछले महीने सेना की कैंटीन ने भी पंतजलि के आंवला जूस पर प्रतिबंध लगा दिया था सेना ने यह कार्वाई पश्चिम बंगाल स्वास्थय प्रयोगशाला द्वारा की गई एक गुणवत्ता जांच में पंतजलि के उत्पाद के फेल होने पर लगी थी।

Related posts

राज्यसभा में अब से नहीं दिखेंगे कई चेहरे, 72 सांसदों का कार्यकाल खत्म, पीएम मोदी बोले- खलेगी कमी

Neetu Rajbhar

अगस्ता-वेस्टलैंड घोटाले में बड़ी कामयाबी, यूएई से लाया गया बिचौलिया मिशेल

mahesh yadav

दिव्यांगों की सुविधा के लिये 100 बसें चलाईं गई, केजरीवाल ने किया रवाना

Trinath Mishra