featured देश

राज्यसभा में अब से नहीं दिखेंगे कई चेहरे, 72 सांसदों का कार्यकाल खत्म, पीएम मोदी बोले- खलेगी कमी

2022 2image 19 24 525997720narendramodi ll राज्यसभा में अब से नहीं दिखेंगे कई चेहरे, 72 सांसदों का कार्यकाल खत्म, पीएम मोदी बोले- खलेगी कमी

राज्यसभा के कुल 72 सांसदों की आज विदाई हो रही है। इस वजह से गुरुवार को राज्यसभा में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं रखा गया। ताकि रिटायर हो रहे सांसदों को बोलने का मौका दिया जा सके। इन सभी राज्यसभा सांसदों के लिए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने रात्रि भोजन का प्रबंध भी किया है। जिसका आयोजन उनके सरकारी आवास पर किया जाएगा। 

आपको बता दें जिन सांसदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। उनमें कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा, एके एंटनी, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी,  एमसी मैरिकॉम और स्वप्नदास गुप्ता का नाम भी शामिल है। इन सभी 72 राज्यसभा सदस्यों में से कुछ सांसद मार्च में रिटायर हो रहे हैं। तो कुछ सांसद जुलाई और अगस्त में रिटायर होंगे। हालांकि संसद का आज से बजट सत्र समाप्त हो रहा है। इसलिए हो सकता है कि यह सभी सांसद दोबारा सदन में ना दिखाई दे। इस मौके पर संसद भवन में फोटो सेशन का भी आयोजन किया गया है। इसमें पीएम मोदी भी शामिल रहे और उन्होंने रिटायर हो रहे सभी राज्यसभा सांसदों के साथ फोटो खिंचवाई। 

रात्रि भोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा राज्यसभा के सांसद अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे इस दौरान देशभक्ति गीत गाए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक इस मौके पर पीएम मोदी रिटायर हो रहे सभी राज्यसभा सांसदों को संबोधित करते हुए भाषण देंगे।

राज्यसभा में बयान देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे सभी राज्यसभा सांसद के पास बहुत अनुभव है कभी कबार अनुभव का ज्ञान शक्ति से अधिक होता है हम रिटायर हो रहे राज्यसभा सांसदों से कहेंगे कि वह फिर से लौट कर सदन में आए।

कहां की जी आजादी का अमृत महोत्सव है हमारे महापुरुषों ने देश के लिए अमूल्य योगदान दिया है। हमने इन सांसदों के साथ लंबा समय व्यतीत किया है हमने इस संसद में बहुत लंबा समय बिताया है सदन का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है सदन के सदस्यों के रूप में आप सभी के अनुभव को चारों दिशाओं में ले जाने चाहिए।

Related posts

राहुल को रोका गया सहारनपुर बॉर्डर पर

piyush shukla

फिलीपींस विस्फोट में 14 लोगों की मौत, 74 घायल

bharatkhabar

दुनिया के लिए इंसानियत का पैगाम हैं रमजान: नंदकुमार

Srishti vishwakarma