featured देश

तीन तलाक पर आज़म खां का बयान कहा, कुरान के अलावा कोई कानून मान्य नहीं

gfhgfh तीन तलाक पर आज़म खां का बयान कहा, कुरान के अलावा कोई कानून मान्य नहीं

नई दिल्ली: तीन तलाक पर बीते दिनों से सड़क से लेकर संसद तक हंगामा देखने को मिला। लोकसभा में एक बार फिर तीन तलाक बिल पास हो गया है। फिर इसी विधेयक पर समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां का बयान सामने आया है.

तीन तलाक पर आज़म खां का बयान कहा, कुरान के अलावा कोई कानून मान्य नहीं
तीन तलाक पर आज़म खां का बयान कहा, कुरान के अलावा कोई कानून मान्य नहीं

कुरान के अलावा कोई कानून मान्य नहीं

आजम हमेशा अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। इस दौरान आजम ने कहा, “तलाक के मामले में हिंदुस्तान ही नहीं, पूरी दुनिया के मुसलमान कुरान के कानून को मानते हैं. आगे आजम खान कहते हैं कि मुसलमान कुरान और हदीस के मुताबिक चलता है. इसमें पूरी प्रक्रिया दी गई है. ऐसे में हमारे लिए कुरान के अलावा कोई कानून मान्य नहीं है.”

सिर्फ कुरान का कानून मान्य

इस दौरान आजम कडे तेवर में नजर आए उन्होंने कहा कि मुसलमान जानते हैं कि तलाक का पूरा प्रोसीजर कुरान में दिया गया है. हमारे लिए उसके अलावा कोई कानून मान्य नहीं है. सिर्फ कुरान का कानून… बस, और कोई कानून नहीं. हिन्दुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया के मुसलमानों को कोई कानून मान्य नहीं है सिवाय कुरान के.

आजम खां ने कहा कि सरकार पहले उन महिलाओं को न्याय दिलाए, जिन्हें उनके शौहरों ने स्वीकार नहीं किया. उन्हें न्याय दिलाए जिन्हें गुजरात और अन्य जगह के दंगों में मार दिया गया था. तलाक के मामले में हिंदुस्तान के मुसलमान सिर्फ कुरान के कानून को मानते हैं.

उन्होंने कहा, “जो लोग इस्लामिक शरह के ऐतबार के तहत तलाक नहीं लेते वो तलाक नहीं माना जाता. तलाक पर कानून बने या न बने, अल्लाह के कानून से बड़ा कोई कानून नहीं है. इस बारे में पर्सनल लॉ है. कौन किसी को कैसे तलाक देगा, यह हमारा मजहबी मामला है.”

आपको बता दें कि कल लोकसभा से तीन तलाक बिल  पास हो गया है। हालाकि इस बिल को राज्यसभा में अनुमति मिलने से पहले कुछ भी नहीं कहा  जा सकता कि यह कानून पारित हो पाएगा कि नहीं।

Related posts

कोरोना का कोहराम: टूटे सारे रिकॉर्ड, 1 लाख 31 हजार नए केस, 24 घंटे में 780 मौत

Saurabh

सौ दिन में योगी सरकार हुई फेल, जनता ने कहा रिजल्ट है जीरो

piyush shukla

ओबामा ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा

shipra saxena