उत्तराखंड

चुनाव प्रचार में दिखा आयेंद्र शर्मा का जलवा

ut चुनाव प्रचार में दिखा आयेंद्र शर्मा का जलवा

 

सहसपुर। उत्तराखंड चुनाव में सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इस बीच सहसपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी आयेंद्र शर्मा का चुनावी काफिल आज क्षेत्र के कई गांवों में पहुंचा और लोगों से विकास के नाम पर वोट करने की अपील भी की। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को दूर करने और क्षेत्र के विकास के लिए भी वादा किया।

ut चुनाव प्रचार में दिखा आयेंद्र शर्मा का जलवा

चुनाव प्रचार के दौरान आयेंन्द्र शर्मा ने लोगों के घर घर जाकर उन्हें वोट करने की अपील की। उन्होंने लोगों से अपील की है कि, किसी के बहकावे में ना आयें और सोच समझ कर वोट करें। आयेंन्द्र शर्मा ने प्रचार के दौरान कहा कि क्षेत्र के विकास को जो गति मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिली है, लोग झूठे वादे करके लोगों को बरगलाने के प्रयास में लगे हुए है ऐसे में अब जनता को स्वयं इस बात का निर्णय करना है कि उन्हें विकास के साथ कोई समझौता नहीं करना है।

d चुनाव प्रचार में दिखा आयेंद्र शर्मा का जलवा

आयेंद्र शर्मा ने कहा कि अगर मुझपर जनता विश्वास करती है और मुझे विजय ताज पहनाती है तो मैं वादा करता हूं कि सदैव क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहूंगा, मुझे भरोसा है कि जनता इस बार मुझ पर भरोसा अवश्य करेगी।

Related posts

अल्मोड़ा: नौकरी और पेंशन की मांग, गोरिल्ला संगठन 4970 दिन से कर रहा है प्रदर्शन

Neetu Rajbhar

उत्तराखंडः इन्वेस्टर समिट को लेकर सीएम ने किया तैयारियों का निरीक्षण

mahesh yadav

हिमखंड टूटने के कारण गंगोत्री, बद्रीनाथ हाईवे हुआ बदं

kumari ashu