Breaking News featured देश यूपी

आतंकवाद पर सही जवाब दिया गया होता तो सबकुछ नार्मल होता: नरेंद्र मोदी

narendra modi pm india आतंकवाद पर सही जवाब दिया गया होता तो सबकुछ नार्मल होता: नरेंद्र मोदी

एजेंसी, ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26/11 के मुबई आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब नहीं देने के लिए तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंध सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए शनिवार को कहा कि उस हमले का उसी समय माकूल जवाब दिया जाता तो ‘आतंकवाद का नासूर इतना बड़ा नहीं होता।

मोदी ने यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने बाद एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 26/11 के हमले के बाद सेना उसका बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार थी लेकिन दिल्ली से सुरक्षा बलों को इजाजत नहीं दी गयी। उस समय देश को कुछ करने की जरुरत थी क्योंकि दनिया के लोग उसके साथ थे। उन्होंने कहा कि मुबई के बाद पुणे और वाराणसी में भी आतंकवादी हमले हुये। वर्ष 2011 में मुबई में फिर से आतंकवादी हमले किये गये और इसके बाद 2013 में हैदराबाद में इसी तरह के हमले हुए।

इन हमलों के तार सीमा पार से जुड़े थे और इनमें सैकड़ो लोग मारे गये थे । उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने इन हमलों के बाद भी आतंकवाद पर अपनी नीति नहीं बदली ,सिर्फ गृह मंत्री बदले जाते थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘रिमोट केंट्रोल की सरकार के कारण पाकिस्तान की यह सोच बनी कि भारत पर हमले किये जाओ , कुछ नहीं होगा । अब हमारी सेना की ओर से पहले ‘ सर्जिकल स्ट्राइक और फिर ‘ एयर स्ट्राइक किये जाने से पाकिस्तान को लगने लगा है कि यह पहले वाला भारत नहीं है।

Related posts

आजादी के बाद पहला अवसर जब राष्ट्रपति ने किया रामलला का दर्शन

Shailendra Singh

पुलिस-वकीलों के भिड़न्त की फुटेज को करें संरक्षित: अदालत

Trinath Mishra

गुजरात- दो गुटों के बीच झड़प के बाद बढ़ा तनाव

Pradeep sharma