Uncategorized

खुलेगा किस्मत का पिटारा, आएंगे पांच राज्यों के चुनावी नतीजे

chunav खुलेगा किस्मत का पिटारा, आएंगे पांच राज्यों के चुनावी नतीजे

नई दिल्ली। 4 फरवरी से शुरु हुए चुनाव का आखिरी चरण 8 मार्च को खत्म हो गया और अब शनिवार यानि कि 11 मार्च को पांचों राज्यों की सत्ता पर काबिज कौन होगा इसका फैसला कल होगा। उत्तर प्रदेश ,पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में चुनाव के नतीजों के पहले सियासी गर्मी काफी देखी गई हालांकि चुनावी रण में जनता किस पार्टी पर अपनी मुहर लगाई है इसका खुलासा कल शाम तक हो जाएगा।

chunav खुलेगा किस्मत का पिटारा, आएंगे पांच राज्यों के चुनावी नतीजे

अगर इन राज्यों की विधानसभा सीटों की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर मतदान 7 चरणों में किया गया, मणिपुर की 60 सीटों पर दो चरणों में, पंजाब की 117 सीटों पर एक चरण में, उत्तराखंड की 70 सीटों पर एक चरण में जबकि गोवा की 40 सीटों पर एक चरण में मतदान किया गया।

इन सभी राज्यों की चुनावी मतगड़ना के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। सभी राज्यों में काउंटिंग कल सुबह 8 बजे शुरु होगी। अगर यूपी की बात की जाए तो अर्धसैनिक बलों की 187 कंपनियों की तैनाती की गयी है। मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय बल के अलावा भारी संख्या में स्थानीय पुलिस, पीएसी और होमगार्ड के जवान भी तैनात रहेंगे। सभी मतगणना स्थलों की वीडियोग्रॉफी भी करवाई जाएगी। वोटों की गिनती सुचारु तरह से हो इसके मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने हर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणनां प्रेक्षक भी नियुक्त किया है।

हालांकि समाचार चैनलोंस द्वारा किए गए एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 5 में से 3 राज्यों में बढ़त मिलती नजर आ रही है जबकि बाकि जगहों पर त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताई जा रही है। सी वोटर के एग्जिट पोल में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत न मिलने का अनुमान लगाया गया है। वैसे 161 सीटों के साथ भाजपा को सबसे आगे दिखाया गया है, जबकि दूसरे नंबर पर 141 सीटों के साथ कांग्रेस-एसपी गठबंधन रह सकता है। बसपा को जहां 87 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, वहीं अन्य को 14 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

Related posts

गोंडा: सिलेंडर फटा, दो मकान गिरे, आठ की मौत

sushil kumar

राम मंदिर पर दिए गए बयान पर केशव ने लिया यूटर्न

kumari ashu

मेसी को रोनाल्डो से ज्यादा अच्छा खिलाड़ी मानते हैं राफिन्हा

Anuradha Singh