featured देश

Assembly Elections: पांच राज्यों में चुनावी शंखनाद, बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग

election Assembly Elections: पांच राज्यों में चुनावी शंखनाद, बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग

पांच राज्यों में चुनावी शंखनाद बज चुका है। इलेक्शन कमीशन ने चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव की तारीखों का हो गया है। बंगाल की 294, तमिलनाडु की 234, केरल की 140, असम की 126 और पुड्डुचेरी की 30 सीटों के लिए चुनाव की तारीख़ों का ऐलान हुआ है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान हो गया है। राज्य में 8 चरणों में वोट डाले जाएंगे और चार अन्य राज्यों के साथ 2 मई को नतीजे आएंगे।

उधर तमिलनाडु विधानसभा के लिए एक चरण में वोट डाले जाएंगे। वहीं वोटों की गिनती 2 मई को होगी।

 

सभी राज्यों में स्पेशल पुलिस व प्रशासनिक प्रेक्षकों की नियुक्ति और चुनाव अधिकारियों का टीकाकरण होगा।

बंगाल में 8 फेज का शेड्यूल

पहला फेज

सीटें: 30
वोटिंग: 27 मार्च

दूसरा फेज

सीटें: 30
वोटिंग: 1 अप्रैल

तीसरा फेज

सीटें: 31
वोटिंग: 6 अप्रैल

चौथा फेज

सीटें: 44
वोटिंग: 10 अप्रैल

पांचवां फेज

सीटें: 45
वोटिंग: 17 अप्रैल

छठा फेज

सीटें: 43
वोटिंग: 22 अप्रैल

सातवां फेज

सीटें: 36
वोटिंग: 26 अप्रैल

आठवां फेज

सीटें: 35
वोटिंग: 29 अप्रैल

असम: 3 फेज में चुनाव

पहला फेज

सीटें: 47
वोटिंग: 27 मार्च

दूसरा फेज

सीटें: 39
वोटिंग: 1 अप्रैल

तीसरा फेज

सीटें: 40
वोटिंग: 6 अप्रैल

केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक फेज में चुनाव

अधिसूचना: 12 मार्च
वोटिंग: 6 अप्रैल

Related posts

यूपी के किसानों को मनाने निकले कृषि मंत्री संजीव बालियान

Pradeep Tiwari

नवाज शरीफ को सजा सुनाने वाले न्यायाधीश ने भ्रष्टाचार के दो अन्य मामलों में सजा सुनाने से खुद को किया अलग

rituraj

सपा-बसपा के बीच लगातार बढ़ रही दूरी: माया बोलीं- चुनाव के बाद से अखिलेश का फोन नहीं आया

bharatkhabar