featured देश

Assembly Election Results 2023: त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी आगे, मेघालय की मतगणना का हाल

vote Assembly Election Results 2023: त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी आगे, मेघालय की मतगणना का हाल

Assembly Election Results 2023: नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी किए जा रहे हैं। तीनों ही राज्यों में एक चरण में मतदान हुआ था।

ये भी पढ़ें :-

UP News: शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज, जानें क्या है मामला

त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी आगे, मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा

  • त्रिपुरा– बीजेपी+ 34, लेफ्ट+ 14, टीएमपी 11, अन्य 1 सीट पर आगे
  • नगालैंड– बीजेपी+ 40, NPF 3, कांग्रेस 0, अन्य 17 सीट पर आगे
  • मेघालय– बीजेपी 6, NPP 26, कांग्रेस 5, टीएमसी 5, अन्य 18 सीट पर आगे

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 16 फरवरी को मतदान हुआ था जबकि मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी। त्रिपुरा में जहां लगभग 88 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं मेघालय में 76 प्रतिशत और नगालैंड में 84 प्रतिशत वोट पड़े थे।

त्रिपुरा में फिर बीजेपी ने बनाई बढ़त

  • त्रिपुरा में बीजेपी ने फिर बढ़त बना ली है. रुझानों में बीजेपी गठबंधन ने फिर बहुमत हासिल कर लिया है. लेफ्ट+ अब घटकर 17 पर आगे है. टीएमपी भी 11 सीटों से आगे चल रही है.

त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा भी आगे 

  • त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता माणिक साहा टाउन बोरदोवली सीट से आगे चल रहे हैं। रुझानों में बीजेपी गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया है। लेफ्ट+ 13 सीटों पर आगे है।
  • त्रिपुरा– बीजेपी+ 37, लेफ्ट+ 14, टीएमपी 11 सीट पर आगे
  • नगालैंड– बीजेपी+ 50, NPF 6, कांग्रेस 1, अन्य 3 सीट पर आगे
  • मेघालय– बीजेपी 8, NPP 20, कांग्रेस 7, टीएमसी 16, अन्य 8 सीट पर आगे

त्रिपुरा के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, बीजेपी और कांग्रेस एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं; मतगणना चल रही है।

  • ईसीआई के अनुसार, मेघालय में गारो नेशनल काउंसिल के निकमन च मारक चोकपोट विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों में टीएमसी 2 सीटों पर आगे चल रही है।

मेघालय में TMC-NPP में कड़ी टक्कर

  • मेघालय में टीएमसी और एनपीपी के बीच कड़ी टक्कर होती दिख रही है। रुझानों में TMC एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। NPP की सीट घटकर 15 पर आ गई। इसके बाद कांग्रेस तीसरी और बीजेपी चौथे नंबर पर चल रही है।
त्रिपुरा में बीजेपी बहुमत से पिछड़ी
  • त्रिपुरा में बीजेपी बहुमत से पिछड़ गई है। अब बीजेपी गठबंधन का आंकड़ा बहुमत से नीचे फिसलकर 29 सीट पर आ गया है। रुझानों में लेफ्ट+ की सीटे बढ़कर 18 हो गई।

तीनों पूर्वोत्तर राज्यों में विधानसभा चुनाव के ताजा रुझान

    • त्रिपुरा– बीजेपी+ 36, लेफ्ट+ 13, टीएमपी 11 सीट पर आगे
    • नगालैंड– बीजेपी+ 49, NPF 7, कांग्रेस 2, अन्य 2 सीट पर आगे
    • मेघालय– बीजेपी 8, NPP 16, कांग्रेस 10, टीएमसी 16, अन्य 9 सीट पर आगे

Related posts

कांग्रेस के रोड-शो में प्रियंका की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

bharatkhabar

लखनऊः आप नेता संजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, भाजपा विधायक ने दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा

Shailendra Singh

योगी कैबिनेट में फेरबदल, 10 अप्रैल के बाद योगी सरकार का पहला विस्तार

Rani Naqvi