featured Breaking News देश

3 लाख तक की आय पर नहीं देना होगा टैक्स

arun 3 लाख तक की आय पर नहीं देना होगा टैक्स

नई दिल्ली।  केरल के सांसद के निधन के बाद विपक्षियों द्वारा सवाल खड़े किए जाने  के बावजूद केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने देश का बजट पेश कर दिया है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सत्र में मौजूद सभी सांसदों ने केरल के सांसद ई.अहमद को श्रद्धांजलि दी।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। हंगामा के बीच वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बोलते हुए कहा कि भारत की धीमी पड़ी विकास रफ्तार को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है।

चंदे का भी हुआ डिजिटलाइजेशन

  • राजनीतिक पार्टियों के लिए बॉन्ड जारी करेगा आरबीआई
  • चेक य़ा डिजिटल माध्यम से ही चंदा ले सकेंगी राजनीतिक पार्टियां
  • 2 हजार रुपये तक कैश के रूप में चंदा ले सकती हैं राजनीतिक पार्टियां

3 लाख तक की आय पर नहीं देना होगा टैक्स

टैक्स में राहत

  • इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव
  • 3 लाख तक की आए पर कोई टैक्स नहीं
  • 5 लाख तक की आमदनी वालों को सिर्फ 5 फीसदी टैक्स देना होगा।
  • टैक्स में मध्यम वर्ग को राहत देने का फैसला
  • 5 से 10 लाख तक 20 प्रतिशत इनकम टैक्स
  • 10 लाख से ज्यादा आय पर 30 प्रतिशत तक टैक्स
  • 1 करोड़ से ज्यादा आय वालों पर 1 प्रतिशत सरचार्ज जारी रहेगा
  • 50 करोड़ रुपए तक के टर्नओवर वाली कंपनियों का टैक्स 5% घटाकर 25% किया गया
  • भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा कर मुक्त होगा

बजट की अन्य खास बातें

    • सिर्फ 24 लाख लोग 10 लाख से ज्यादा आय दिखाते हैं
    • 99 लाख लोगों ने 2.5 लाख से कम आय बताई
    • कर चोरी का भार ईमानदार लोगों पर पड़ता है
    • 1.72 लाख लोगों ने 50 लाख से ज्यादा आय बताई
    • टैक्स बचाने वालों की संख्या ज्यादा
    • भीम एप से भुगतान को बढ़ावा दिया जाएगा
    • आर्थिक अपराधियों पर सख्त होगी सरकार
    • देश छोड़कर भागने वाले आर्थिक अपराधियों की संपत्ति जब्त होगी
    • फौजियों के लिए केंद्रीकृत यात्रा प्रणाली
    • रक्षा बजट के लिए 274114 करोड़ का बजट
    • वैज्ञानिकों मंत्रालयों के लिए 37435 करोड़ आवंटित
    • सरकार घाटा 3.2 प्रतिशत, अगले साल 3 प्रतिशत करने का लक्ष्य

Related posts

‘ए सूटेबल ब्वॉय’ में आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर netflix के 2 अधिकारियों पर FIR दर्ज, बेवसीरीज को लेकर हो सकती है ये बड़ी कार्रवाई

Trinath Mishra

भारतीय बंदियों को लेकर भारत ने अमेरिका के साथ स्थापित किया संपर्क

rituraj

अखिलेश ने साधा निशाना, बीजेपी के राज में बढ़ा दलितों पर अत्याचार

lucknow bureua