बिज़नेस

नोटबंदी से 91 लाख नए लोग आए कर के दायरे में: अरूण जेटली

aa 1 नोटबंदी से 91 लाख नए लोग आए कर के दायरे में: अरूण जेटली

नई दिल्ली। अरूण  जेटली ने ‘स्वच्छ धन अभियान’पर एक नई वेबसाइट का शुभारंभ किया है। जेटली ने पिछले साल 8 नवंबर को 1000 और 500 के नोट बंद करने के फैसले से डिजिटलीकरण को प्रोत्साहन मिला है। आयकरदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है। कर राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा नकदी लेनदेन में भी कमी आई है।

aa 1 नोटबंदी से 91 लाख नए लोग आए कर के दायरे में: अरूण जेटली

बता दें कि वित्त मंत्री अरूण जेटली का कहना है कि नोटबंदी के बाद 91 लाख नए लोग कर के दायरे में आए हैं। नोटबंदी के बाद बेहिसाबी धन ‘गुमनाम’ नहीं रहा। इस वजह से करदाताओं की संख्या में 91 लाख का इजाफा हुआ है। वित्त मंत्री ने बताया उन्हें उम्मीद है कि आगे चलकर कर रिटर्न दाखिल करने वालो की संख्या में और वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद व्यक्तिगत आयकर संग्रहण बढ़ा है। इस नए पोर्टल से ईमानदार करदाताओं को फायदा होगा।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने कहा कि नोटबंदी के बाद आयकर रिटर्न की ई फाइलिंग में 22 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद 17.92 लाख ऐसे लोगो का पता लगाया गया है, जिनके पास जमा कराई गई नकदी का कोई हिसाब किताब नहीं है। इसके अलावा कर विभाग ने एक लाख संदिग्ध कर चोरी के मामलों का पता लगाया है।

साथ ही उन्होंने ने ये भी बताया कि नोटबंदी के बाद 16,398 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया गया है। चंद्रा ने बताया कि 17.92 लाख लोगों द्वारा जमा कराई गई नकदी या नकद लेनदेन उनकी आमदनी से मेल नहीं खाता। इनमें से 9.72 लाख लोगों ने आयकर विभाग की ओर से भेजे गए एसएमएस और ई-मेल का जवाब दिया है।

Related posts

पेट्रोल-डीजल की कीमत में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी जारी, पेट्रोल 35 और डीजल 45 पैसे हुआ महंगा

Neetu Rajbhar

आईफोन 14 सीरीज के 4 मॉडल आये सामने , शुरुआती कीमत 79,900 रुपए

Rahul

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 53400 के पार, निफ्टी 15900 के करीब

Rahul