Breaking News featured दुनिया

बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया के खिलाफ गिरफ्तारी का वॉरन्ट जारी

bangladesh arrest warrant against son of khalida jia बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया के खिलाफ गिरफ्तारी का वॉरन्ट जारी

ढाका। बांग्लादेश की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के खिलाफ साल 2015 में किए गए सरकार विरोधी आंदोलन के मामले में गिरफ्तारी का वॉरंट जारी किया है। बता दें कि इस हमले में आठ लोगों की मौत हो गई थी। जिया की गिरफ्तारी को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोमिला जिला अदालत की न्यायाधीश जैनब बेगम ने मामले में पुलिस द्वारा दायर आरोपपत्र को मंजूरी देते हुए गिरफ्तारी का वॉरन्ट जारी किया है। 72 साल की बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख भी है।bangladesh arrest warrant against son of khalida jia बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया के खिलाफ गिरफ्तारी का वॉरन्ट जारी

आपको बता दें कि खालिदा के नेतृत्व में उनकी पार्टी बीएनपी ने साल 2014 के आम चुनावो में शेख हसिना के नेतृत्व में अवामी लीग की जीत का बहिष्कार किया था। बीएनपी संसद के बाहर मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरी थी।  बीएनपी और उसके गठबंधन के 20 सहयोगी दलों ने चुनाव के एक साल पूरे होने पर विरोध स्वरूप 2015 में राष्ट्रव्यापी चक्का जाम का आह्वान किया था। उस दौरान मध्य कोमिला जिले में एक बस पर पेट्रोल बम फेंके गए, जिससे आठ यात्री मारे गए। अधिकारी ने कहा कि न्यायाधीश ने पुलिस द्वारा दायर आरोपपत्र को मंजूरी देते हुए गिरफ्तारी का वारंट जारी किया।  बताते चलें कि  पूर्व प्रधानमंत्री पर देशद्रोह और भ्रष्टाचार के भी कई मामले चल रहे हैं।

Related posts

भारत खबर की खबर का असर, मेरठ मेडिकल कॉलेज में लगाए गए 32 नए कैमरे, प्रमुख सचिव टी. वेंकटेश पहुंचे मेरठ

Shubham Gupta

हिमाचल में ठंड ने तोड़े सभी रिकार्ड : कई शहरों में न्यूनतम पारा माइनस , चला बर्फीला तूफ़ान

Rahul

शिवपाल ने कहा यूपी का नेतृत्व संभाले मुलायम

shipra saxena