Breaking News दुनिया

राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकी मीडिया को सबसे भ्रष्ट और बेईमान ऑवार्ड से नवाजेंगे

evgfqumgefnuj8p7eayg राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकी मीडिया को सबसे भ्रष्ट और बेईमान ऑवार्ड से नवाजेंगे

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर मीडिया पर हमला बोला है। उन्होंने मीडिया को अगले हफ्ते सार्वधिक बेईमान और भ्रष्ट पुरस्कार देने की घोषणा की है। बता दें कि मुख्यधारा में ट्रंप और मीडिया के बीच 36 का आकड़ा है। अमेरिका के सीएनएन, एबीसी न्यूज, द न्यूयॉर्क टाइम्स और द वाशिंगटन पोस्ट सहित अमेरिका के मुख्यधारा के कई मीडिया आउटलेट के साथ ट्रंप की अनबन होती रही है। वह आमतौर पर इन मीडिया घरानों को ‘फर्जी’ मीडिया बताते रहे हैं।evgfqumgefnuj8p7eayg राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकी मीडिया को सबसे भ्रष्ट और बेईमान ऑवार्ड से नवाजेंगे

मीडिया को लेकर ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा की मैं सोमवार को पांच बजे साल के सार्वधिक बेईमान और भ्रष्ट मीडिया पुरस्कारों की घोषणा करूंगा। ट्रंप ने लिखा कि इनमे फर्जी समाचार मीडिया की तरफ से अलग-अलग श्रेणियों में कपटपूर्ण और खराब रिपोर्टिंग शामिल होगी। हालांकि उन्होंने अपने पसंदीदा चैनल फॉक्स न्यूज पर कोई टिप्पणी नहीं की। नवंबर में उन्होंने ‘फर्जी समाचार ट्रॉफी’ के लिए समाचार नेटवर्कों के बीच प्रतिस्पर्धा के बारे में ट्वीट किया था।

इसमें भी फॉक्स न्यूज को शामिल नहीं किया था।  ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि हमें प्रतियोगिता करानी चाहिए कि (फॉक्स को छोड़कर) सीएनएन सहित कौन सा नेटवर्क सबसे ज्यादा बेईमान और भ्रष्ट है और आपके लोकप्रिय राष्ट्रपति के बारे में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करता है।  विजेता को ‘फेक न्यूज ट्रॉफी’ दी जाएगी।

Related posts

अभी-अभी: उत्तर बंगाल मेडिकल अस्पताल में विस्फोट की सूचना, एक मरीज की मौत

Trinath Mishra

शाहरुख ने दिखाई दरियादिली! 28 साल की नराजगी छोड़ आमिर की इस फिल्म में कर रहे काम

Hemant Jaiman

एग्जिट पोल: हिमाचल प्रदेश में खिलेगा कमल, मिल सकती है जादुई आकड़े से 6 सीट ज्यादा

Breaking News