featured देश

शहीद के शवों से बर्बरता का मामलाः आर्मी चीफ बोले देंगे जवाब

indian army cheif शहीद के शवों से बर्बरता का मामलाः आर्मी चीफ बोले देंगे जवाब

नई दिल्ली। सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करना अब रोज का काम लग रहा है। भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई करने के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और कुछ दिनों पहले पाक की ओर से भारत के शहीद सैनिकों के शव के साथ जो बर्बरता के बाद देश की जनता में गुस्सा है।

indian army cheif शहीद के शवों से बर्बरता का मामलाः आर्मी चीफ बोले देंगे जवाब

भारत देगा जवाब

देश की सुरक्षा और सैनिकों के बलिदान को नमन करने की बजाय इस मसले पर सियासत जारी है। राजनेताओं के बीच बयानबाजी का दौर तो जारी है ही इसी बीच भारतीय आर्मी चीफ ने शवों के साथ हुई बर्बरता पर बोलते हुए कहा है कि वो इसका जवाब जरूर देंगे। गुरूवार(04-05-17) को मीडिया से मुखातिब होते हुए आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने भरोसा दिलाते हुए कहा है कि वो इस बर्बरता का जवाब जरूर देगा।

कहके नहीं करके दिखाएंगे

आर्मी चीफ ने बातों ही बातों में ये स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय सेना का काम जवाब देना नहीं है बल्कि करके दिखाना है। हालांकि जब आर्मी चीफ से पूछा गया कि भारत, पाकिस्तान को जवाब कैसे देगा तो आर्मी चीफ ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा- हम अपने फ्यूचर प्लान के बारे में अभी कुछ नहीं कहेंगे। लेकिन, एक्शन के बाद इसकी डीटेल्स जरूर शेयर की जाएंगी।

साउथ कश्मीर में सर्च ऑपरेशन

भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा शोपियां के 20 से ज्यादा गांवों की घेराबंदी कर ली गई है। इसके साथ सेना की एक टुकड़ी की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। हाल ही में पुलवामा और शोपियां में आतंकियों की ओर से बैंकों को लूटने, पुलिस के हथियार लूटने और पत्थरबाजी की घटना के बाद सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई सामने आई है। हालांकि जिस वक्त सेना इलाके में अभियान चला रही थी कुछ लोगों ने उन पर पत्थरबाजी की।

ऑपरेशन का मकसद

-हाल ही में साउथ कश्मीर में आतंकियों से जुड़े 30-35 वीडियो सामने आए थे। इनमें आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाला एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में कुल 16 आतंकी दिखाई दे रहे हैं। 15 आतंकी ट्रेनिंग ले रहे हैं और एक आतंकी राइफल चलाना सिखा रहा है। ये आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा गुट के बताए जा रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद सिक्युरिटी एजेंसियां को अलर्ट कर दिया गया है।

-इन आतंकियों को साउथ कश्मीर के गांवों में हर तरह का सपोर्ट मिल रहा है। इसके चलते घरों और बगीचों की तलाशी ली गई।

-पिछले कुछ दिनों में आतंकियों के पुलिस से हथियार छीनने की घटनाएं सामने आई हैं। सिक्युरिटी फोर्सेस के लिए चिंता की बात ये है कि पुलिस ने बिना कोई विरोध किए उन्हें हथियार सौंप दिए। हाल में बैंक लूट की घटनाओं में भी पुलिस की कोई सक्रिय भूमिका सामने नहीं आई।

-बताया जा रहा है कि सीमा पार कर 100-150 आतंकी कश्मीर में दाखिल हुए हैं। वे इन्हीं गांवों में छिपे हुए हैं।
आतंकियों ने एक पुलिस पोस्ट पर हमला किया था

-न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, 2 मई को संदिग्ध आतंकियों ने शोपियां में एक पुलिस पोस्ट पर हमला किया था। वे 4 इंसास और एक एके-47 राइफल लूटकर ले गए थे।

जेटली ने भी किया पाकिस्तान पर प्रहार

अरुण जेटली ने कहा, “पाकिस्तान के इनकार की कोई विश्वसनीयता नहीं है। ये घटना के हालात साफ इशारा करते हैं कि पहले हमारे जवानों की हत्या और फिर उनके शवों के साथ बर्बरता में PAK आर्मी पूरी तरह शामिल थी।”
“दो बॉर्डर जो एक-दूसरे से कुछ ही मीटर की दूरी पर हैं। यहां सिक्युरिटी बहुत ज्यादा है। ऐसी जगह पर इस तरह की करतूत को अंजाम देना बिना PAK आर्मी की मदद, उसके पार्टिसिपेशन और एक्टिव इन्वॉल्वमेंट के संभव नहीं है।”

Related posts

कनॉट प्लेस में अंग्रेजों के जमाने की बनी NDMC बिल्डिंग की छत गिरी

shipra saxena

IPL: आज सुपरकिंग्स के सामने होंगे पंजाब किंग्स

pratiyush chaubey

योग पुरस्कार पाकर खुश दिखे प्रशिक्षक, दिग्गज चिकित्सकों की स्मृति में डाक टिकट भी किया गया जारी

Trinath Mishra