Breaking News featured देश

आज है सशस्त्र सेना झंडा दिवस, जानें क्यों है इस दिन का महत्व

armed forces flag day आज है सशस्त्र सेना झंडा दिवस, जानें क्यों है इस दिन का महत्व

आज देश सशस्त्र सेना झंडा दिवस मना रहा है. ये दिन हर साल पूरे देश में 7 दिसंबर को मनाया जाता है. ये दिन सशस्त्र बलों के लिए देश की जनता से धन इकट्ठा करने के लिये समर्पित है. इस दिन की शुरुआत 1949 में हुई थी.

क्यों मनाया जाता है सशस्त्र सेना झंडा दिवस-
सशस्त्र सेना झंडा दिवस युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग देन के लिये मनाया जाता है. साथ ही युद्ध के समय में सेना में कार्यरत और उनके परिवारों की मदद के लिये भी इस दिन का महत्व है. साथ ही साथ सेवानिवृक कर्मचारियों और उनके कल्याण के लिये भी इस दिन को मनाया जाता है.

इस दिन भारतीय सशस्त्र सेनाओं के वह जवान जो देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं. उनका पुण्य स्मरण करते हुए शहीद जवानों के परिवारों के कल्याण के लिए ध्वज बेचकर धनराशि एकत्र की जाती है.

किस तरह से किया जाता है धन-संग्रह-
आज के दिन देश के लोग झंडे का एक स्टीकर देकर धन इकट्ठा करते हैं.गहरे लाल व नीले रंग के झंडे के स्टीकर की राशि निर्धारित होती है. लोग इस राशि को देकर स्टीकर खरीदते हैं और उसे पिन से अपने सीने पर लगाते हैं.

प्रकाश जावड़ेकर ने दी सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर ट्वीट कर संदेश दिया.

Related posts

बीजेपी एमलसी ने दिया राज्यपाल पर विवादित बयान, तेजस्वी ने शेयर किया वीडियो

Ankit Tripathi

तेज शुरुआत के बाद सेंसेक्स ने बढ़त गंवाई

Rani Naqvi

Corona Alert: कहीं गया नहीं कोरोना, अगस्त में तीसरी लहर की चेतावनी

Aditya Mishra