Breaking News यूपी

Corona Alert: कहीं गया नहीं कोरोना, अगस्त में तीसरी लहर की चेतावनी

यूपी में फिर बजी कोरोना के खतरे की घंटी, क्या तीसरी लहर ने दे दी दस्तक?

लखनऊ: कोरोना वायरस कब जाएगा पता नहीं, लेकिन सावधानी शायद आने वाले कुछ और महीने हमारे लिए प्राथमिकता में रहने वाली है। संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। चेतावनी मिली है कि इसी अगस्त महीने में ही वायरस फिर अपना असर दिखा सकता है।

नई चेतावनी में विशेषज्ञों द्वारा कहा गया है कि आने वाले दिनों में संक्रमण की तीसरी लहर देखने को मिल सकती है। इस दौरान हर दिन 1 लाख से अधिक नए मरीज मिलेंगे। इतना ही नहीं, उनकी तरफ से यहां भी बताया गया कि अगर स्थिति और खराब होती है तो प्रतिदिन डेढ़ लाख संक्रमित मामले सामने आना शुरू हो जाएंगे।

हालांकि बीते कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश से अच्छे संकेत मिले हैं। यहां के 10 जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमण पूरी तरह से खत्म हो गया है। बीते 24 घंटे में सिर्फ 36 नए मरीज मिले, संक्रमण मुक्त जिलों की बात करें तो हाथरस, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, अमरोहा, एटा, कासगंज, कौशांबी, महोबा, प्रतापगढ़ और श्रावस्ती इनमें शामिल हैं। प्रदेश के 23 जिले से बचे हैं, जहां इकाई के अंक में नए मरीजों की पुष्टि हो रही है।

Related posts

इस बार कोरोना के बीच कैसी होगी कांवड़ यात्रा, सीएम ने जारी किया निर्देश

Aditya Mishra

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को कहा ‘जंगबाज’

bharatkhabar

पाकिस्तान में चुनाव लडेंगे मुशर्रफ, 23 राजनीति पार्टियों के साथ बनाया महागठबंधन

Breaking News