featured बिज़नेस

तेज शुरुआत के बाद सेंसेक्स ने बढ़त गंवाई

Sensex

मुंबई। वैश्विक बाजार में गिरावट से मंगलवार को तेज गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को सुधार देखा गया। बुधवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स सुबह 367 अंक की तेजी के साथ 34,563 अंक पर खुला था, जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी 108 अंक की मजबूती से 10,607 अंक पर खुला। हालांकि 11 बजे तक दोनों इंडेक्स में बिकवाली का दौर रहा और यह बढ़त गंवा दी।

Sensex
Sensex

बता दें कि बीएसई स्मॉलकैप 350 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि मिडकैप में भी 156 अंक की तेजी देखी गयी। निफ़्टी बैंक में 57 अंक की गिरावट रही। वैश्विक बाजार ने भी रिकवरी की है। जापान का निक्केई 477 अंक का सुधार आया, जबकि हॉंगकॉग के शेयर बाजार हेंग सेंग में 371 अंकों की तेजी देखी गयी। हालांकि दोनों ने भी बाद में बढ़त को बरकरार नहीं रख सके। मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार की हालत जो पतली हुई थी,

वहीं उसमें भी बुधवार को सुधार देखा गया। सुबह के स्तर में हालांकि डाउ जोंस इंडेक्स में 450 अंक की बढ़त देखी गयी थी, लेकिन निवेशकों की बढ़ती चिंता से बिकवाली का दौर शुरू हो गया और 11 बजे तक डाउ जोन्स एक बार फिर से लुढ़क कर 116 अंक की गिरावट के साथ 24684 पर ट्रेंड करने लगा था। नैस्डेक में भी 64 अंक की गिरावट दर्ज की गई।

Related posts

पुश्तैनी खजाने के लालच में किसान से की 22 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

Aman Sharma

क्रॉस फायरिंग में हुई युवक की मौत के बाद शोपिंया में भड़की हिंसा

piyush shukla

सत्र के स्थगित होने के पहले ये मुद्दे आए सामने, जाने क्या है

Rani Naqvi