यूपी

1 नवंबर को एएमयू दीक्षांत समारोह, 145 छात्राएं सम्मानित होंगी

Amu vc 1 नवंबर को एएमयू दीक्षांत समारोह, 145 छात्राएं सम्मानित होंगी

अलीगढ़| उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में एक नवंबर को आयोजित होने वाले 64वें दीक्षांत समारोह में 212 पदक विजेताओं में 145 छात्राएं शामिल हैं। मेडिसिन संकाय में 95 फीसदी पदक विजेताओं में छात्राओं के नाम हैं। एमटेक में 95 प्रतिशत पदक छात्राओं को मिलेंगे। इस बार महज 67 पदक छात्रों को दिए जाएंगे।

amu-vc

विश्वविद्यालय के अधिकारी के मुताबिक, पदकों की दौड़ में हमेशा से मेडिसिन संकाय के छात्र आगे रहते हैं। इस बार मेडिसिन संकाय के साथ जीव विज्ञान संकाय ने बराबरी की है। एमबीबीएस की छात्रा सायमा और एमएससी जंतु विज्ञान की छात्रा सिम्मी अंजुम को चार-चार पदक दिए जाएंगे।

बीए, बीएससी और बीकॉम में सर्वाधिक अंक पाने वाले हिंदू छात्र-छात्राओं को राजा जयकिशन दास पदक दिया जाएगा। इस पदक पर भी छात्राओं ने ही बाजी मारी है। बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर एप्लीकेशन की छात्रा ऐश्वर्य गुप्ता ने तीनों पाठ्यक्रमों में सर्वाधिक अंक पाकर इस पदक पर हक जमाया है।दीक्षांत समारोह में जापान के नोबेल पुरस्कार विजेता भौतिकी वैज्ञानिक तकाकी कजीता को डीएससी की मानद उपाधि दी जाएगी।

एएमयू के कुलपति जमीरउदीन शाह ने कहा कि छात्राएं बेहतर करती हैं तो खुशी होती है।

Related posts

गलत इंजेक्शन लगने से बच्चे की मौत

Pradeep sharma

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का बयान कहा, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का जीतना मुश्किल

Ankit Tripathi

प्रयागराज जिलाधिकारी की कोरोना रोकथाम पर महत्वपूर्ण बैठक, दिए कई अहम निर्देश

Aditya Mishra