बहरमपुर। प्रदेश कांग्रेस की ओर से कांग्रेस पंचायत सम्मेलन 23 दिसम्बर को होने की घोषणा की गई है। आगामी पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को पछाड़ने की पूरी कोशिश कांग्रेस करेगी। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है। जिसमें चेयरमैन नेपाल माहातो, युग्म आह्वायक शंकर मालाकार, आक्रुज्जमान, कोषाध्यक्ष काजी आबदूर रहीम को शामिल किया गया है।

बता दें कि इसके अलावा कई और भी सदस्य इस कमेटी में शामिल किए जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से यह विज्ञाप्ति जारी करने के साथ-साथ जनता को शुभ विजयादशमी की बधाई दी गई। जारी विज्ञाप्ति में कहा गया है कि राहुल गांधी ने कांग्रेस को सबसे अधिक शक्तिशाली करने का निर्देश दिया है। उन्होंने तृणमूल के खिलाफ भी आन्दोलन करने का निर्देश दिया। इसलिए महानगर के प्रत्येक पंचायत के ब्लॉक एवं जिला में बैठक की जाएगी।