दुनिया

स्वीडन की किशोरवय जलवायु कार्यकर्ता को एमनेस्टी का पुरस्कार

environment day स्वीडन की किशोरवय जलवायु कार्यकर्ता को एमनेस्टी का पुरस्कार

एजेंसी, स्टॉकहोम। स्वीडन की किशोरवय जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को वैश्विक स्तर पर बढ़ते तापमान के संकट पर दुनियाभर में लोगों के बीच जागरुकता पैदा करने के लिए शुक्रवार को एमनेस्टी इंटरनेशनल के एक प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया। 16 वर्षीय थनबर्ग ने बयान जारी कर एमनेस्टी इंटरनेशनल के अंबेसेडर ऑफ कंसाइंस अवार्ड को हासिल करने पर सम्मानित महसूस करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि यह उनके ‘फ्राइडेज फॉर फ्यूचर’ आंदोलन से प्रेरित हर व्यक्ति को मिला सम्मान है जिसमें स्कूली विद्यार्थियों ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ प्रदर्शनों में हिस्सा लिया। एमनेस्टी इंटरनेशनल के प्रमुख कुमी नायडू ने एक बयान जारी कर थनबर्ग के योगदान की तारीफ की।

Related posts

अज़रबैजान के राष्ट्रपति का दावा बाकू ने कई काराबाख बस्तियों पर किया नियंत्रण

Samar Khan

पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर चीन के ढुलमुल रवैए पर सुषमा स्वराज का तंज

piyush shukla

किम दूसरे कार्यकाल के लिए विश्व बैंक के अध्यक्ष नियुक्त

Rahul srivastava