Breaking News featured दुनिया

अमेरिका की पाक को नसीहत, घर में छिपे आतंकवाद को करे खत्म

1ba8299b4878145983fe175305d924dc american flag american history अमेरिका की पाक को नसीहत, घर में छिपे आतंकवाद को करे खत्म

वाशिंगटन। आतंकवाद के खात्मे के लिए पाकिस्तान को बार-बार नसीहत देने वाला अमेरिका पाक पर कार्रवाई करने के बजाए उसे आतंकवाद के खात्मे के लिए टिप्स दे रहा है ये जानते हुए भी की पाकिस्तान आतंकवाद के खात्मे को लेकर कही गई उसकी हर बात को नकार देता है। एक बार फिर अमेरिका ने पाकिस्तान को अंदर से आतंकवाद का सफाया करने की नसीहत दी है। अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि वो सिर्फ तालिबान पर ही नहीं बल्कि उसके घर के अंदर छिपे बैठे आतंकियों का भी सफाया करे। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस पिछले शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी से मिले और दोनों नेताओं ने दक्षिण एशिया राणनीति पर चर्चा की। 1ba8299b4878145983fe175305d924dc american flag american history अमेरिका की पाक को नसीहत, घर में छिपे आतंकवाद को करे खत्म

मालूम हो कि अमेरिका के राष्ट्रपतुि डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त में अपनी नई दक्षिण एशिया नीति में पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल उपाय करन् का आह्नान किया था और अगर वे आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में अमेरिका के साथ सहयोग करने में विफल रहा। राष्ट्रपति ने अपनी दक्षिण एशिया रणनीति के तहत कहा है कि पाकिस्तान को आतंकवादी समूहों को नेस्तनाबूत करने के लिए अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी।

विदेश विभाग की प्रवक्ता हिथर नॉर्ट ने संवाददाताओं से कहा कि हम निश्चित रूप से पाकिस्तान को सही दिशा में कुछ सकारात्मक कदम उठाते हुए देखना चाहते हैं।  नॉर्ट ने कहा कि पाकिस्तान को बहुत कुछ करने की ज़रूरत है, उसे न सिर्फ तालिबान, बल्कि हक्कानी नेटवर्क और अन्य आतंकवादी नेटवर्कों को भी खत्म करना है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद की निरंतर उपस्थिति को लेकर पाकिस्तान की सरकार को कुछ और कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका अफगान शांति वार्ता में पाकिस्तान की सहायता के लिए और दक्षिण एशियाई क्षेत्र को स्थिर करने में अधिक से अधिक भूमिका का इंतजार कर रहा है।

Related posts

हुस्न का जाल बिछाकर फौजियों को बनाती थी निशाना, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Shagun Kochhar

मैनपुरी- पुलिस व फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने चैकिंग के दौरान गाड़ी से 35 लाख रूपये किए जब्त

piyush shukla

सैम पित्रोदा पर घिरी कांग्रेस, पीएम बोले पाकिस्तान का राष्ट्रीय दिवस मनाने की हुई शुरुआत

bharatkhabar