featured Breaking News देश

कश्मीर में तनाव के बाद अमरनाथ यात्रा बहाल

Amarnath Yatra कश्मीर में तनाव के बाद अमरनाथ यात्रा बहाल

जम्मू। वार्षिक अमरनाथ यात्रा बुधवार को आखिरकार बहाल कर दी गई। तीर्थयात्रियों के एक अन्य जत्थे को मंगलवार शाम जम्मू से कश्मीर जाने के लिए हरी झंडी दे दी गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जम्मू में आईएएनएस को बताया, “2,500 तीर्थयात्रियों का एक जत्था कल (मंगलवार) शाम को जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुआ।”

Amarnath Yatra

उन्होंने बताया, “तीर्थयात्रियों के काफिले की सुरक्षा के लिए सुरक्षाबल तैनात हैं।” श्री अमरनाथजी श्रायन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों ने कहा कि अब तक 1,85,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं।

उन्होंने बताया, “अमरनाथ यात्रा के लिए ‘छड़ी मुबारक’ जुलूस कल पहलगाम शिविर पहुंच गया।” उन्होंने आगे कहा, “पहलगाम में पारंपरिक पूजा के बाद ‘छड़ी मुबारक’ यात्रा चंदनवाड़ी, पिस्सू टॉप, शेषनाग और पंचतरणी से होते हुए पवित्र गुफा तक पहुंचेंगे।”

यह 48 दिवसीय यात्रा दो जुलाई को शुरू हुई थी और 17 अगस्त को समाप्त होगी। इस यात्रा के दौरान प्राकृतिक कारणों से 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है।

(आईएएनएस)

Related posts

आईपीएल टीम के क्रिकेटर संदीप शर्मा ने की अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई फैंस ने दी शुभकामनाएं

mahesh yadav

कैराना उपचुनाव: बीजेपी ने पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका को बनाया उम्मीदवार

lucknow bureua

चुनाव आयोग का डंडा: योगी 72 तो मायावती 48 घंटे नहीं कर सकेंगी प्रचार

bharatkhabar