Breaking News featured देश यूपी राज्य

कैराना उपचुनाव: बीजेपी ने पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका को बनाया उम्मीदवार

margan 1525784866 कैराना उपचुनाव: बीजेपी ने पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका को बनाया उम्मीदवार

कैराना। कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कैराना लोकसभा सीट से बीजेपी ने दिवंगत सांसद हुकुम सिंह की बड़ी बेटी मृगांका सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जबकि नूरपुर विधानसभा से दिवंगत विधायक लोकेंद्र सिंह की पत्नी अवनी सिंह को टिकट दिया है। खबरों के मुताबिक बीजेपी दोनों सीटों पर सहानभूति कार्ड खेलने की कोशिश में है। बता दें कि दोनों सीटों पर मतदान 28 मई को होगा और मतों की गणना 31 मई को की जाएगी। margan 1525784866 कैराना उपचुनाव: बीजेपी ने पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका को बनाया उम्मीदवार

नूरपुर और कैराना सीटों पर बीजेपी के नेताओं ने ही चुनाव जीता था, लेकिन दोनों की मृत्यू के बाद यहां एक बार फिर उपचुनाव करवाया जा रहा है। जहां कैराना लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हुकुम सिंह का 3 फरवरी को निधन हो गया था तो वहीं नूरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह का 21 फरवरी को लखनऊ जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। दूसरी तरफ सपा ने भी कैराना और नूरपुर में अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। जहां कैराना आरएलडी के खाते में है तो वहीं नूरपुर सपा के खाते में गई है।

दोनों ही सीटों पर सपा-आरएलडी ने एक दूसरे के उम्मीदवारों को जीताने की ठानी है। बीएसपी से सांसद रही और मौजूदा समय में समाजवादी नेता तबस्सुम हसन को कैराना लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के सिंबल पर प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि नूरपुर से सपा के नईमउल हसन को कैंडिडेट बनाया गया है। नईमउल हसन 2017 का विधानसभा चुनाव लोकेन्द्र सिंह से हार गए थे। बता दें कि गोरखपुर और फूलपुर में बीएसपी के साथ गठबंधन कर चुनाव जीतने वाली सपा ने। इन दोनों सीटों पर भी आरएलडी के साथ गठबंधन कर चुनाव जीतने का तिकडम चला है।

 

Related posts

प्रयागराज: सैकड़ों साल पुराने नायाब पुल पर डॉक्यूमेंट्री रिलीज

Shailendra Singh

नए इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल के विरोध में कर्मचारी, 10 अगस्त को होगा बहिष्कार

Aditya Mishra

प्रियंका गांधी वाड्रा ने PM को लिखा पत्र, जानिए खत में क्या लिखा?

Rani Naqvi