featured उत्तराखंड

बिजली विभाग की लापरवाही, अंधेरे में जीवन-यापन करने को मजबूर हुआ गांव

bijli बिजली विभाग की लापरवाही, अंधेरे में जीवन-यापन करने को मजबूर हुआ गांव

Nirmal Almora बिजली विभाग की लापरवाही, अंधेरे में जीवन-यापन करने को मजबूर हुआ गांवनिर्मल उप्रेती, संवाददाता, अल्मोड़ा

आधुनिक युग और डिजीटल इंडिया नारे की हकीकत आज भी गार्मीण इलाकों को देखकर खोखली नजर आती है। अल्मोड़ा के विकास खण्ड भैसियाछाना के आधे दर्जन गांव आज भी कई दिनों से अंधेरे में अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं।

बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने

अल्मोड़ा भैंसियाछाना के बेलवाल गांव के आसपास के आधे दर्जन गांवों में बिजली विभाग की लापरवाही का आलम ये है कि, ग्रामीणों को बिजली नहीं होने के कारण अंधेरे में ही गुजारा करना पड़ रहा हैं। विधुत विभाग की लापरवाही कि वजह से बिजली के तार जमीन पर लटक रहे हैं, जिनसे कभी भी कोई बड़ी हादसा हो सकता है।

‘शिकायत के बाद भी विधुत विभाग नहीं ले रहा सुध’

ग्रामीण का कहना है कि के कई बार शिकायत करने पर भी विधुत विभाग इसकी सुध नहीं ले रहा है। बच्चे मोमबत्ती से पढ़ाई करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों बताते हैं कि विभाग को लगातार फोन के माध्यम से शिकायत की जा रही है। पर विभाग के लोग फोन तक उठाने को तैयार नहीं है।

बिजली के अभाव में बच्चे ना पढ़ने को मजबूर

ग्रामीणों के अनुसार उनके बच्चों की ऑनलाइन क्लास चल रही हैं, पर वो बिजली के अभाव में इससे भी वंचित हैं। बिजली के तार रास्तों में झूल रहे है, जिनसे कभी भी अनहोनी हो सकती है।

Related posts

UP: अब हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट के बिना नहीं होंगे RTO से जुड़े काम

Shailendra Singh

मोदी, आबे ने असैन्य परमाणु सहयोग में प्रगति की समीक्षा की

bharatkhabar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र में फूकेंगे चुनावी रैली का बिगुल

Rani Naqvi