उत्तराखंड

सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी को जल्द मिलेगा अपना प्रशासनिक भवन

Screenshot 1712 सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी को जल्द मिलेगा अपना प्रशासनिक भवन

Nirmal सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी को जल्द मिलेगा अपना प्रशासनिक भवन   निर्मल उप्रेती, संवाददाता

अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी को जल्द ही अपना प्रशासनिक भवन मिल जाएगा।

यह भी पढ़े

 

India Corona Case: देश में 24 घंटे में मिले 2,827 नए मामले, 24 लोगों की मौत

 

यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन को लेकर शासन से बजट भी स्वीकृत हो चुका है। शासन की अनुमति मिलते ही जल्द ही प्रशासनिक भवन बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के पिथौरागढ़ और बागेश्वर कैम्पस के स्टाफ को भी यूनिवर्सिटी के अधीन सम्बद्ध करने की कवायद तेज हो गयी है।

Screenshot 1711 सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी को जल्द मिलेगा अपना प्रशासनिक भवन

आपको बता दें कि साल 2020 में अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी का गठन किया गया था। इससे पहले यह कुमाऊं यूनिवर्सिटी का एक कैम्पस था। यूनिवर्सिटी बनाने के बाद अब इसकी विस्तार की कवायद तेज हो गयी है। यूनिवर्सिटी का प्रशासनिक भवन और उसके कैम्पस के विस्तार को लेकर कवायद तेज है। एसएसजे यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने बताया कि प्रशासनिक भवन बनाने के लिए कवायद चल रही है, इसको लेकर कॉलेज के न्यू बॉयज हॉस्टल के पास जमीन भी चयनित की जा चुकी है। जिसको लेकर शासन से करीब 25 करोड़ रुपये का बजट भी स्वीकृत हो चुका है। लेकिन शासन में इसको लेकर हुई बैठक में कुछ करेक्शन मांगे गए हैं, जो जल्द क्रियान्वित कर लिए जाएंगे।

Screenshot 1712 सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी को जल्द मिलेगा अपना प्रशासनिक भवन
अनुमति मिलते ही शीघ्र ही प्रशासनिक भवन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वही कुलपति प्रो भंडारी ने बताया कि बागेश्वर और पिथौरागढ़ कैम्पस के शिक्षक और अन्य कर्मचारियों को यूनिवर्सिटी के अधीन लाने का कार्य चल रहा है। आगामी 20 से 25 मई तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Related posts

उत्तराखंडः निकाय चुनाव में BJP के प्रत्याशियों ने किया मतदान

mahesh yadav

उपराष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था हुई चुस्त, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

Trinath Mishra

सीएम हरीश रावत के खिलाफ झूठी खबर वायरल करने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे

piyush shukla