बिहार

पक्षपात के चलते रावड़ी देवी ने किया नेताओं संग धरना प्रदर्शन

F पक्षपात के चलते रावड़ी देवी ने किया नेताओं संग धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली। बिहार विधानमंडल का बजट अभी शुरू ही नही ंहुआ था कि हंगामें ने मानों जैसे तूल पकड़ लिया हैं। बता दे कि बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू होने के पहले ही मुख्यद्वार पर विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया हैं। दोनों में सदनों में बुधवार को विपक्ष की ओर से जमकर विरोध हुआ जिसकी वजह से दोनो ं सदनों की कार्यवाही बाधित हो गई विधानपरिषद में राजद सदस्य सुबोध राय को सदन से बाहर निकाले जाने के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के नेतृत्व में पार्टी के सभी विधान पार्षद विधान परिषद के मुख्यद्वार पर ही धरने पर बैठ गये।

F पक्षपात के चलते रावड़ी देवी ने किया नेताओं संग धरना प्रदर्शन

भेदवाव का लगाया आरोप

बजट सत्र  के मौक पर राबड़ी देवी की ओर से आरोप लगाया गया कि पार्टी सदस्यों के साथ पक्षपात किया जा रहा है। बता दे कि राबड़ी देवी की ओर से उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर जमकर आरोप लगाए गए। रावड़ी ने कहा कि सारा उनका ही किया-कराया हैं। रावड़ी की ओऱ से सरकार को तानाशाह कहा है कि उन्होने ंकहा कि सदन सरकार के इशारों पर चल रहा है। रावड़ी देवी की ओर से उपसभापती के खिलाफ बी जमकर नारेबाजी की गई। रावड़ी ने उपसभापति के लिए कहा गया कि विपक्ष को सदन से बाहर कर दो। इसके बाद उपसभापति ने विधान पार्षद सुबोध कुमार को सदन से बाहर करने का निर्देश दिया. सुबोध कुमार को सदन से बाहर किये जाने के विरोध में राबड़ी देवी के नेतृत्व में पार्टी के सभी सदस्य विधान परिषद के मुख्यद्वार पर आकर धरने पर बैठ गये।

 

Related posts

8000 करोड़ के मनी लॅान्ड्रिंग केस में लालू की बेटी मीसा के चार्टर्ड अकाउंटेंट अरेस्ट

Srishti vishwakarma

राहुल गांधी के राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर पार्टी में खुशी

Rani Naqvi

बिहारःदुर्गा विसर्जन को लेकर दो पक्षों में हुआ बवाल,पुलिस ने की इंटरनेट सेवा बंद

mahesh yadav