Breaking News featured देश यूपी

अलीगढ़ में चंद रुपयों के लिए मासूम की हत्या का मामला पकड़ रहा तूल

aligarh 2years baby killed अलीगढ़ में चंद रुपयों के लिए मासूम की हत्या का मामला पकड़ रहा तूल

अलीगढ़। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो बेखौफ किसी को भी कुछ भी कर देते हैं लेकिन कानून का हाथ लंबा होते हुए भी उन तक नहीं पहुंच पाता। ताजा मामला यूपी के अलीगढ़ का है जहा पर मात्र 10 हजार के विवाद में 2 साल के मासूम को दरिंदो ने मार डाला। अलीगढ़ के टप्पल में हुई इस वारदात से पूरे प्रदेश में रोष व्याप्त है।

घटना के एक दिन बाद बच्ची का मृत शरीर घर के पास क्षत-विक्षत हालत में कूड़े के ढेर पर मिला, मासूम का एक हाथ गायब था, आंखें बाहर निकली थीं। हालाकि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन परिजन इसे काफी नहीं बता रहे हैं, उधर जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, अभिनेता आयुष्मान खुराना जैसी तमाम हस्तियों ने रोष प्रकट किया है।

उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म नहीं बल्कि गला दबाकर हत्या करना बताया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी जाहिद ने बच्ची के दादा से 50 हजार रुपए उधार लिए थे। इनमें से 10 हजार बकाया थे, पैसे नहीं देने पर 28 मई को जाहिद की दादा के साथ कहासुनी हुई। उसने परिवार से बदला लेने की धमकी दी थी। इसके बाद 30 मई को जाहिद ने बच्ची का अपहरण किया और हत्या कर साथी असलम की मदद से शव को ठिकाने लगाया।

एडीजी कानून बोले रासुका पास्को एक्ट में होगी कार्रवाई

एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में हत्या की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है। फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं इसके अलावा बाल अपराध से जुड़ा पॉक्सो एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने की कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी आकाश कुलहरि ने कहा कि आरोपी जाहिद और असलम के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने का प्रयास करेंगे। घटना के बाद 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया।

Related posts

बुलंन्दशहर- खुर्जा इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 50 लाख रूपये के नये नोट

piyush shukla

26/11 आतंकी हमले का हाफिज से नहीं है कोई कनेक्शन : परेवज मुशर्रफ

shipra saxena

राहुल को ‘पप्पू’ कहे जाने पर भड़के दिग्विजय सिंह

bharatkhabar