featured यूपी

सीएम योगी से मिले अक्षय कुमार, फिल्‍म ‘रामसेतु’ को लेकर हुई चर्चा

सीएम योगी से मिले अक्षय कुमार, फिल्‍म को लेकर इस मुद्दे पर हुई चर्चा

लखनऊ: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार गुरुवार को अपनी नई फिल्‍म ‘रामसेतु’ के मुहूर्त पूजन के लिए रामनगरी अयोध्‍या पहुंचे। इसके बाद लखनऊ में अभिनेता और फिल्‍म की स्‍टारकास्‍ट ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की।

फिल्‍म सिटी पर भी हुई चर्चा

इस दौरान खिलाड़ी कुमार ने सीएम योगी से रामायण के महत्‍व को समझने की कोशिश की। बताया ये भी जा रहा है कि इस दौरान अक्षय की नई फिल्‍म ‘रामसेतु’ और फिल्‍म सिटी पर भी चर्चा हुई।

 

 

akshay सीएम योगी से मिले अक्षय कुमार, फिल्‍म 'रामसेतु' को लेकर हुई चर्चा

 

अयोध्‍या में लिया भगवान राम का आशीर्वाद

इससे पहले अयोध्या में बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार, अभिनेत्री नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडिस पहुंचे। अपनी नई फिल्म रामसेतु के मुहूर्त पूजन का कार्य संपन्न करके उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया।

 

akshay 1 सीएम योगी से मिले अक्षय कुमार, फिल्‍म 'रामसेतु' को लेकर हुई चर्चा

 

श्री राम के दरबार में अक्षय कुमार ने टेका मत्था, रामसेतु की सफलता का मांगा आशीर्वाद

 

ट्वीट करके दी जानकारी

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने अयोध्या दौरे के बारे में सुबह सोशल मीडिया पर सबको जानकारी दी थी। फिर दर्शन करने के बाद उन्होंने तस्वीर ट्विटर पर साझा की। जिसमें लिखा “आज श्री अयोध्या जी में फिल्म रामसेतु के शुभारंभ पर भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त हुआ,  जय श्री राम।”

 

अयोध्या राज परिवार के अगुआ से की मुलाकात

राम नगरी पहुंचकर सबसे पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और अयोध्या राज परिवार के विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र से मुलाकात की। इस दौरान ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा और महासचिव चंपत राय भी राज्य सदन में मौजूद रहे। अपनी नई फिल्म के मुहूर्त पूजन से जुड़े कार्यक्रम में सभी कलाकार अयोध्या पहुंचे थे।

 

श्री राम के दरबार में अक्षय कुमार ने टेका मत्था, रामसेतु की सफलता का मांगा आशीर्वाद

 

राम की पैड़ी का कार्यक्रम हुआ रद्द

अभिनेता अक्षय कुमार राम की पैड़ी पर जाकर पूजन अर्चन करने वाले थे, सुरक्षा कारणों से यह कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया। उन्होंने रामसेतु फिल्म के मुहूर्त से जुड़ी पूजा रामलला के दरबार में की और भगवान का आशीर्वाद लिया।

इस दौरान भारी संख्या में अक्षय कुमार के प्रशंसक वहां पहुंच गए। सुरक्षा व्यवस्था भी एक समय के लिए अनियंत्रित हो गई थी, इसी के चलते उनका काफिला राम की पैड़ी से वापस ले लिया गया।

Related posts

नाबालिग पर ब्लू व्हेल गेम का हुआ भूत सवार, स्कूटी सहित झील में लगाई छलांग

Breaking News

Nepal PM India Visit: नेपाल के पीएम प्रचंड से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी, बॉर्डर विवाद को लेकर करेंगे चर्चा

Rahul

Bank Holiday On Eid 2023: ईद-उल-फितर को लेकर आज कहां-कहां रहेंगे बैंक बंद, चैंक डिटेल्स

Rahul