featured Breaking News देश यूपी

कानून-व्यवस्था पर अखिलेश का सख्त संदेश, बलिया कांड में एसपी-डीएम सस्पेंड

Akhilesh 03 कानून-व्यवस्था पर अखिलेश का सख्त संदेश, बलिया कांड में एसपी-डीएम सस्पेंड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बलिया में कथित गौ तस्करी को लेकर हुए बवाल में सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सख्त कदम उठाते हुए बलिया के डीएम राकेश कुमार और एसपी मनोज कुमार झा को सस्पेंड कर दिया है। अखिलेश यादव के इस कदम से साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर वह किसी के दबाव में काम नहीं करेंगे। खबर है कि पशु तस्करों के खिलाफ प्रदर्शन में प्रशासन-पुलिस लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री ने डीआईजी और कमिश्नर को चेताया है।

Akhilesh 03

बता दें कि बलिया में गाय की तस्करी के कथित मामले में पुलिस और भाजपा नेता तथा उनके समर्थकों के बीच मुठभेड़ में एक आदमी की मौत हो गई थी। रात के अंधेरे में पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता को पशु तस्कर बताकर पकड़ लिया था। जिसके बाद स्थानीय विधायक उपेंद्र तिवारी ने समर्थकों के साथ थाने पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था।

पुलिस के अनुसार ट्रक के ड्राइवर के पास न ही सही पेपर्स थे और न ही गाय को ले जाने से सबंधी आदेश थे पुलिस का दावा है कि जब गाड़ी को जब्त किया गया, उस दौरान ट्रक ड्राइवर भाग गया जिसके बाद गायों को पुलिस थाने ले जाया गया था।

Related posts

दिल्ली विधानसभा सत्र में हंगामा, अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बड़े षड्यंत्र के खुलासे की बात कही

yogesh mishra

जम्मू-कश्मीर मामले में सभी पक्षों से बात करने के लिए तैयार है सरकार- राजनाथ सिंह

Pradeep sharma

बच्ची से दुष्कर्म, हत्या मामले में भाजपा नेताओं की भूमिका संदिग्ध: मंत्री

bharatkhabar