featured यूपी

महोबा में अखिलेश की रथ यात्रा आज, 5 सोलर पावर प्लांट का करेंगे उद्घाटन

akhaesh bas महोबा में अखिलेश की रथ यात्रा आज, 5 सोलर पावर प्लांट का करेंगे उद्घाटन

लखनऊ। विधानसभा चुनावों में प्रदेश में किए गए विकास कार्यों से लोगों को रूबरू कराने और जनता को सपा की ओर आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को रथ यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। इस यात्रा के दौरान अखिलेश यादव महोबा में 5 सोलर पावर प्लाण्टों का उद्घाटन करेंगे। इसी कार्यक्रम में वे जनपद झांसी में धमनौड़ तहसील के अन्तर्गत स्थापित किए जा रहे 20 मेगावाट के सोलर पावर प्लाण्ट का शिलान्यास भी करेंगे।

akhlesh_

ये भी पढेंः बुंदेलखण्ड नहीं जा पाएगा अखिलेश का रथ

झांसी में लैपटॉप वितरण कार्यक्रम

झांसी में अखिलेश जनता को संबोधित करने के साथ-साथ धावी छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप वितरिण और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे-समाजवादी पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित भी करेंगे।

बुंदेलखण्ड की सभा है खास

इस बार की रथ यात्रा की बात करें तो यह महोबा और झांसी के रास्ते से गुजरनी थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री महोबा में बिजली परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही झांसी में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम अखिलेश की ये दोनों रैलियां बुधवार को होनी है, जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। राजनीतिक नजरिए से यह यात्रा बेहद खास इसलिए मानी जा रही है क्योंकि कयास लगाए जा रहें हैं कि अखिलेश इस बार इसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। 

सूत्रों की मानें तो अखिलेश ने पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव को विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की जो सूची सौंपी है, उसमें उन्होंने खुद का नाम झांसी की बबीना विधानसभा के लिए शामिल किया है। इसके बाद से ही बुन्देलखण्ड के पार्टी कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है।

 

Related posts

अल्मोड़ा में कोरोना को लेकर सियासी उठापटक जारी, मरीजों का बुरा हाल

Nitin Gupta

बीजेपी को हराना है तो विपक्ष को साथ आकर काम करना होगा: अरूण शौरी

Rani Naqvi

गेंहू की खेत में मिला नवजात शिशु, पुलिस ने महिला को पोषण के लिए सौंपा

Rahul srivastava