यूपी

गेंहू की खेत में मिला नवजात शिशु, पुलिस ने महिला को पोषण के लिए सौंपा

102 1 गेंहू की खेत में मिला नवजात शिशु, पुलिस ने महिला को पोषण के लिए सौंपा

बलिया। कस्बे के भेदी ब्रम्ह स्थान के समीप सुखपुरा बेरुवारबारी मार्ग के दक्षिण गेहू के खेत मे रविवार की सुबह एक नवजात बच्ची मिली जिसे सुखपुरा पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद भागमनी देवी पत्नी हिरा राजभर निवासी कस्बा सुखपुरा को पालन पोषण हेतु सौप दिया।

102 1 गेंहू की खेत में मिला नवजात शिशु, पुलिस ने महिला को पोषण के लिए सौंपा

रविवार की सुवह उक्त खेत मे लगी सरसो की कटाई की जा रही थी।जिसमे कई मजदुर लगे थे। कटाई के दौरान मजदुरो को एक बच्चे की रोने की अवाज सुनाई दी।मजदूर उस तरफ गए जहां उसी खेत के मध्य में कुछ कपड़ो मे लिपटी एक नवजात बच्ची मिली जिसे भागमनी ने गोद में उठा लिया और बच्ची को लेकर थाने पहुंची। सूचना के बाद महिला ने बच्ची की परवरिश की इच्छा जाहीर की जिसपर सिओं प्रवीण कुमार सिंह ने नवजात बच्ची को भागमनी को सौंप दिया।इस मौके पर थानाध्यक्ष रत्नेश सिंह भी मौजूद रहे।

rp sanjay tiwari Baliya गेंहू की खेत में मिला नवजात शिशु, पुलिस ने महिला को पोषण के लिए सौंपा -संजय कुमार तिवारी

Related posts

जुलाई महीने में शुरू होने वाला है दस्तक अभियान, टीबी के मरीजों की होगी पहचान

Aditya Mishra

बर्खास्त नेताओं को लेकर सपा सुप्रीमों के तेवर सख्त

piyush shukla

साइबर अपराधियों से सावधान! सिम चालू करने के नाम पर ऐसे खाली करते हैं खाता

Shailendra Singh