featured यूपी

…अखिलेश सरकार के रामकार्ड पर अयोध्या से साधुवाद

Akhilesh Yadav ...अखिलेश सरकार के रामकार्ड पर अयोध्या से साधुवाद

लखनऊ/अयोध्या। विधान सभा चुनाव की रणभेरी का आगाज हो चुका है अपने अपने तरीको से सभी पार्टियां वोटरों को रिझाने में लगी हुई हैं। परिवारिक कलह से जूझ रही समाजवादी पार्टी ने अब प्रदेश की जनता के बीच एक अलग छाप डालने के लिए आज हुई कैबिनेट की बैठक में रामनगरी अयोध्या को बड़ी सौगात दी है।

akhilesh-yadav

अखिलेश सरकार ने रामकार्ड खेलते हुए अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय रामलीला केंद्र में थीम पार्क के निर्माण का प्रस्ताव पास कर रामनगरी के विकास में एक नया अध्याय जोड़ कर वोटरों के बीच एक नया चेहरा बनने की कोशिश की है।

संतों का साधुवाद:-

अखिलेश सरकार के इस प्रस्ताव की मंजूरी के बाद जब भारत खबर की टीम ने अयोध्या के संतों महान्तों की इस पर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो संतों ने जहां एक तरफ इस का स्वागत किया वहीं इस मामले को चुनावी जुमला भी करार दिया। रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य अर्चक महान्त आचार्य सतेन्द्र दास ने बातचीत में कहा अखिलेश सरकार ने अयोध्या को लेकर कई घोषणाएं की पर आज तक एक भी घोषणाओं को वो अमलीजामा नहीं पहना सके, ऐसे में इस प्रस्ताव की मंजूरी पर कितना विश्वास किया जा सकता है। अगर वाकई में ऐसा होता है तो अखिलेश सरकार को साधुवाद है।

सरकार ने क्या कहा:-

सपा सरकार में राज्य मंत्री मो. अब्बास ने भारत खबर से बातचीत में अयोध्या में राम की जीवन लीलाओं पर बन रहे थीम पार्क को सरकार का सराहनीय कदम बताया है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट में लिया गया फैसला हमेशा से पुख्ता होता है इसका मतलब जो कहा गया है वो किया जाएगा। उन्होंने बताया कि थीम पार्क में राम की जिंदगी पर आधारित तरह-तरह के कार्यक्रम होंगे जो ऐतिहासिक होगा। वहीं इस मौके पर विपक्षियों पर भी मंत्री जी ने निशाना साधते हुए कहा कि अब तक राम के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम चल रहा था।

क्या संवरेगी राम की नगरी:-

फिलहाल बीते सालों में देखा जाये तो अखिलेश सरकार ने अयोध्या के लिए कई प्रस्तावों को पास किया पर्यटन व सौन्दरीयकरण के नाम पर करोड़ों के राशि भी दी लेकिन रामनगरी के हाल और दशा वहां पर सरकार की अपेक्षा की कहानी बयां कर रहे है। जबकि अखिलेश सरकार में अयोध्या विधान सभा क्षेत्र ने विधायक भी चुनकर दिया है जो कि वर्तमान में राज्यमंत्री के ओहदे पर भी हैं। लेकिन विकास की जिस गंगा की बात मौजूदा विधायक व राज्यमंत्री तेजनारायण पान्डेय द्वारा की जाती है वो शायद आज तक अयोध्या में ना बह सकी है।

Akeel New

 

 

(अकील सिद्दीकी, संवाददाता)

Related posts

पति, पत्नी और वो! मासूम को लिए दिनभर दरवाजा पीटती रही विवाहिता, नहीं खुला पति का गेट

Shailendra Singh

Bihar News: पटना जंक्शन पर लगी टीवी स्क्रीन पर चली अश्लील फिल्म, विज्ञापन एजेंसी पर FIR

Rahul

आतंकी हमले में पीडीपी के जिलाध्यक्ष अब्दुल गनी की मौत

Nitin Gupta