featured देश

खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण, ऑक्सीजन लेवल गिरने से 2 मरीज़ों की मौत

air pollution

देश की आबोहवा में इस वक्त जहर घुला हुआ है। वायु प्रदूषण दिन पर दिन बढ़ रहा है। वायु मंडल में बढ़ रहा प्रदूषण लोगों के शरीर का ऑक्सीजन लेवल घटा रहा है। इससे सीओपीडी (क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) के रोगियों की जान पर बन आई है। प्रदूषण के कारण सीओपीडी अटैक से दो रोगियों की मौत हो गई।

बता दें कि इसके साथ ही एबीजी जांच में खुलासा हो रहा है कि इन रोगियों के शरीर में कार्बन डाई आक्साइड बढ़ जा रही है। हवा प्रदूषित होने के कारण पोस्ट कोविड रोगियों में जटिलताएं बढ़ रही हैं। उन्हें सेकेंडरी संक्रमण हो रहे हैं।

air pollution2 1 खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण, ऑक्सीजन लेवल गिरने से 2 मरीज़ों की मौत

वहीं सांस रोगियों में प्रदूषण भारी पड़ रहा है। कोविड लॉकडाउन में प्रदूषण कम होने से इन रोगियों को राहत रही है, लेकिन अब दिक्कतें बढ़ गई हैं। नौबस्ता के सीओपीडी रोगी रामलाल (58) और नवाबगंज के आशुतोष वर्मा (61) की मौत हो गई।
इतना ही नहीं परिजनों ने बताया कि एबीजी रिपोर्ट में खून में कार्बन डाई आक्साइड बढ़ी हुई पाई गई। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एसके कटियार और सीनियर चेस्ट फिजीशियन डॉ. राजीव कक्कड़ का कहना है कि सीओपीडी और अस्थमा रोगियों को प्रदूषण के कारण दिक्कत बढ़ रही है।

इसके साथ ही पोस्ट कोविड रोगी जिनके फेफड़े सामान्य स्थिति में आ रहे थे, उन्हें भी दिक्कत हो गई है। सांस फूलने के अलावा कुछ रोगियों में निमोनिया की भी परेशानी है। इस स्थिति में बुजुर्ग, बच्चे तथा सीओपीडी और अस्थमा रोगी खास एहतियात बरतें।

Related posts

छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की मदद के लिए शुरू करेगी कॉल सेंटर

Trinath Mishra

मोदी सरकार ने बदला कांडला पोर्ट का नाम, रखा दीनदयाल बंदरगाह

Rani Naqvi

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी

Rahul