featured देश

शशिकला को मिली 30 दिनों की पैरोल, तमिलनाडु की राजनीति में होगी हलचल

Untitled 58 शशिकला को मिली 30 दिनों की पैरोल, तमिलनाडु की राजनीति में होगी हलचल

तमिलनाडु। तमिलनाडु की राजनीति में एक बार फिर से हलचल आने वाली हैं क्योकिं भ्रष्ट्राचार के मामलें में जेल काट रही वीके शशिकला उर्फ चिन्नमा को 30 दिनों की पोरोल मिल गई है। आज शाम को शशिकला रिहा हो सकती हैं। शशिकला को बेंगलुरु के जेल में रखा गया हैं। उनके जेल से बाहर आने के बाद तमिलनाडु की राजनीति के गरमाने के संकेत मिल गए हैं।

Untitled 58 शशिकला को मिली 30 दिनों की पैरोल, तमिलनाडु की राजनीति में होगी हलचल

सूत्रों की मानें तो शशिकला को 30 दिनों की रिहाई मिल गई हैं शशिकला के अलावा उनके भतीजे और AIADMK के डिप्टी जनरल सेक्रेटरी टीटीवी दिनाकरण भी दिल्ली के तिहाड़ जेल से छूट गए हैं। जेल से छूटने के बाद उन्होनें कहा था

कि वो सोमवार को बेंगलुरु में शशिकला से मुलाकात करेंगे पर शशिकला के भी जेल से बाहर आ जाने के बाद अब दोंनों तमिलनाडु की राजनीति में दखल बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
आपकों बता दें कि शशिकला एक आम कैदी की तरह जेल में सजा काट रही थी। दरअसल एक समय में शशिकला 31 दिन में 28 लोग मुलाकात कर चुकी थी अगर कर्नाटक जेल के नियम देखे जाएं तो एक कैदी से 15 दिन के अंदर सिर्फ एक बार ही मिला जा सकता हैं।

Related posts

गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, एक आरोपी गिरफ्तार

Rani Naqvi

कोरोना के बीच आंध्र प्रदेश में रहस्यमय बीमारी का प्रकोप, एक की मौत

Hemant Jaiman

लालू की रैली पर बोली मायावती, ‘सीट तय होने पर ही मंच साझा होगा’

Pradeep sharma