Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

पड़ने लगी कंप-कंपाने वाली ठंड, महावीर Ag Sa टाइगर ग्रुप ने छोटे बच्चों को दिए सर्दी से बचने के लिए निशुल्क सामान

92b4cf92 7ece 4796 8a6d 4c28d4d5ddec पड़ने लगी कंप-कंपाने वाली ठंड, महावीर Ag Sa टाइगर ग्रुप ने छोटे बच्चों को दिए सर्दी से बचने के लिए निशुल्क सामान

माउंट आबू से मगन प्रजापति की रिपोर्ट

माउंट आबू। हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दी ने दस्तक दे दी है और माउंट आबू इन सर्दीयों के लिए मैसूर है। ऐसे में जहां पहाड़ी इलाकों सहित आसपास रह रहे कच्ची बस्तियों के लोगों को जो इस शीतलहर से बचने के लिए कपड़े तक नहीं है। ऐसे में माउंट आबू की महावीर Ag Sa टाइगर ग्रुप) द्वारा माउंट आबू के देलवाड़ा दमानी रोड समीप कच्ची बस्ती में सखियों की बाड़ी मैं छोटे बच्चों को स्वेटर,टोपे,हैंड ग्लव्स, बच्चों के बैठने के लिए एक दरी निशुल्क दी गई।

कच्ची बस्ती में छोटे बच्चे को दिए गए कपड़े-

बता दें कि आज के दौर में कुछ लोग तो सर्दी के दिनों में खूब पकड़े पहनकर घूमते है, वहीं कुछ लोगों के पास ठंड से बचने के लिए एक कपड़ा भी नहीं होता है। लेकिन आज के समय में भी कुछ ऐसे लोग हैं जो इन गरीबों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। ऐसा ही कुछ माउंट आबू में देखने को मिला, जहां शीतलहर से बचने को लेकर माउंट आबू की महावीर Ag Sa टाइगर ग्रुप) द्वारा माउंट आबू के देलवाड़ा दमानी रोड समीप कच्ची बस्ती में सखियों की बाड़ी मैं छोटे बच्चों को स्वेटर, टोपे, हैंड ग्लव्स, बच्चों के बैठने के लिए एक दरी निशुल्क दी गई। इस मौके पर ग्रुप अध्यक्ष योगेश आदिवाल, सविता अदीवाल,पार्षद सौरभ गगाडीया, महासचिव हरीश मेघवाल, सोनू बैरवा दक्षा,मुकेश राणा, भेरू सेन, किशन राणा,खुशवंत राणा, सचिन सिंह, इस मौके पर मौजूद रहे और वहीं इस दौरान संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि आशा है कि ऐसे कार्य आगे भी किए जाएंगे।

Related posts

बिहार में 10 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

bharatkhabar

बाराबंकी सड़क हादसाः बिना परमिट के सवारी ढो रही थी बस, 32 बार कट चुका था चालान

Shailendra Singh

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह, भारी संख्या में पहुंचे स्नान के लिए 

Rani Naqvi