featured देश

दो दिनों से बंद एटीएम आज से चालू, कई एटीएम में पैसे नहीं

ATM दो दिनों से बंद एटीएम आज से चालू, कई एटीएम में पैसे नहीं

नई दिल्ली। नोटबंदी के चलते दो दिनों से बंद रहे एटीएम आज से एकबार फिर खुल गए हैं। आज से एकबार फिर से एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगें। हालांकि प्राप्त हो रही खबरों के अनुसार दिल्ली के कई एटीएम से पैसे निकालने में दिक्कत आ रही है, कुछ एटीएम खराब हैं तो कुछ में पैसे ही नहीं हैं। लगातार दो दिनों से बंद रहे एटीएम के चलते लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें कि आज सुबह से ही एटीएम पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है।

atm

नौ और दस नवंबर को एटीएम बंद रहने के बाद से लोगों को आशा थी कि जब दोबारा से 11 नवंबर को एटीएम काम करना शुरु कर देंगे तो वें अपने जरुरत के हिसाब से पैसे निकाल सकेंगे, पर इससे विपरीत सूत्रों से प्राप्त जानकारियों के मुताबिक सुबह से ही एटीएम पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, कई एटीएम में पैसे नही हैं तो कई खराब चल रहे हैं जो अब भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं।

18 नवंबर तक प्रतिदिन निकाले जा सकेंगे 2000 रुपए- जारी किए गए नियमों के मुताबिक 11 नवंबर से 18 नवंबर तक प्रतिदिन एक एटीएम कार्ड से पैसे निकालने की अधिकतम सीमा 2000 रखी गई है, बाद में इसे बढ़ाने की बात की जा रही है। 19 नवंबर से अधिकतम निकास राशि की सीमा 4000 हो जाएगी जिसे बाद में बढ़ाया जाएगा। वहीं अगर आप बैंक से पैसे निकालना चाहते हैं तो एक दिन में अधिकतम 10 हजार और हफ्ते में 20 हजार रुपए निकाले जा सकेंगे।

आपको बता दें कि लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए शनिवार और रविवार को भी बैंकों को खोलने का निर्णय लिया गया है। सरकार ने लोगों को आस्वस्त करते हुए कहा था कि बैंको में नोट जमा करने के लिए लोगों के पास 50 दिन यानि 30 दिसंबर तक का समय है लेकिन अब तक देखा गया है कि लोग जल्दी से जल्दी अपने पैसे बैंकोें में जमा कराना चाहते हैं, परिणामस्व्रुप गुरुवार से ही बैंको में भारी भीड़ देखी जा रही है।

Related posts

सेंसेक्स में 700 अंको की गिरावट, बैंकिंग-वित्तीय शेयरों में भी आई कमी

Trinath Mishra

कारगिल लड़ाई में ही मारे जाते नवाज शरीफ और परवेज मुशर्रफ

Srishti vishwakarma

उत्तर प्रदेश नौकरशाही में बड़ा बदलाव, 4 सीनियर आईएएस बने सचिव

sushil kumar