यूपी

वोट डालने के बाद सेल्फी लेने की लगी होड़

salyfi वोट डालने के बाद सेल्फी लेने की लगी होड़

लखनऊ। तीसरे चरण में भी वोटिंग के बाद लोगों में सेल्फी लेने का जबर्दस्त क्रेज दिखा। रविवार को लोग सेल्फी लेने के बाद सोशल साइट्स पर अपलोड करते दिखे। युवा वोटर्स के अलावा कपल्स, फैमिली मेंबर्स भी वोट डालने के बाद सेल्फी लेते दिखे। मतदान के बाद पोलिंग बूथ पर सेल्फी का जबरदस्त क्रेज रहा। वहीं, प्रशासनिक अधिकारी भी खुद को सेल्फी लेने से रोक नहीं पाए।

salyfi वोट डालने के बाद सेल्फी लेने की लगी होड़

यूपी के 12 जिलों की 69 सीटों पर रविवार को मतदान के चलते लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। पोलिंग बूथों पर युवा मतदाताओं की भीड़ रही। वहीं, मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने परिवार समेत लखनऊ में मतदान किया। संस्कृत विद्यापीठ के बूथ नं. 318 में वोट डालने के बाद उन्होंने सेल्फी भी ली।

वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा क्रेज पहली बार मतदान करने आए युवाओं में दिखा। पहली बार वोट करने वाले युवाओं से लेकर परिवार के साथ वोट करने आए लोग भी अंगुली पर लगी स्याही की सेल्फी लेते दिखे। सेल्फी लेने के फौरन बाद युवाओं ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपनी फोटो अपलोड भी कर दी। युवाओं के साथ उनकी मम्मियां और परिजन भी सेल्फी लेने में पीछे नहीं रहे। बच्चों के साथ मम्मी-पापा, भैया-भाभी ने भी साथ में सेल्फी खिंचवाई। कपल्स ने भी इस उत्सव को अपने मोबाईल के कैमरों में कैद किया।

malini awasthi वोट डालने के बाद सेल्फी लेने की लगी होड़

मालिनी अवस्थी ने शेयर की फोटो

मशहूर अवधी गायिका मालिनी अवस्थी ने भी वोट डालने के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी तस्वीर शेयर की। फेसबुक पर तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘लोकतंत्र का महापर्व #UPVotes

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1584756191552258&set=a.377880828906473.103300.100000536774168&type=3&theater

Related posts

यूपी सरकार जल्द लांच करेगी पर्यटक एप

shipra saxena

UP News: लखनऊ में गोमती नदी में डूबे 4 लोग, मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा

Rahul

भंडारे में नोट बांटने को लेकर योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने दी सफाई

piyush shukla