Breaking News featured यूपी

भंडारे में नोट बांटने को लेकर योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने दी सफाई

swati singh भंडारे में नोट बांटने को लेकर योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने दी सफाई

लखनऊ। योगी की मंत्री स्वाति सिंह का विवादों से नाता कम होता नहीं दिख रहा है। एक बार फिर से विवादों में घिर गई हैं। स्वाति सिंह ने मंगलवार को एक भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में उन्होंने प्रसाद के साथ लोगों को 100 -100 के नोट भी बांटे। इसके पहले एक बीयर शॉप के उद्घाटन को लेकर स्वाति सिंह के ऊपर पार्टी के चरित्र से इतर काम करने का आरोप लगा था। जिसके बाद उन्हें सफाई देनी पड़ी थी। हांलाकि इस मामले को लेकर इन दिनों स्वाति सिंह से सीएम योगी नाराज चल रहे हैं।

swati singh भंडारे में नोट बांटने को लेकर योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने दी सफाई

अभी बीयर शॉप की बात ठंडी हुई ना थी कि स्वाति सिंह ने एक और कारनामा कर दिया। लखनऊ के सरोजनीनगर सीट से विधायक स्वाति सिंह का कृष्णानगर के लोकबन्धु में कार्यालय हैं। मंगलवार को यहां भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में उन्होनें प्रसाद के साथ 100-100 रुपये भी बांटे 100 रुपये बांटने की बात सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और फिर उन्हें लाइन में लगवाकर प्रसाद बांटा गया।

इस मामले पर बीजेपी के प्रवक्ता हरीशचन्द्र का कहना हैं कि राजनीति के अलावा भी हर व्यक्ति का अपना जीवन होता हैं अपने श्रद्धा के अनुसार हर कोई पूजा व धार्मिक अनुष्ठान के साथ दान दक्षिण करता हैं ये उनका व्यक्तिगत जीवन हैं इसमें कुछ गलत नही हैं।

बियर मामला
जालौन की एक महिला ने लखनऊ में द बीयर नाम से एक बार खोला था जिसका 20 मई को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी स्वाति सिंह ने इर्नोगरेशन किया इस दौरान उनके पति भी साथ में मौजूद थे कुछ दिनों पहले इस प्रोग्राम के फोटोज वायरल होने लगे। इस पर विपक्ष ने योगी सरकार की खूब घेराबंदी की।

फिर आई स्वाति की सफाई
मंत्री स्वाति सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों को लेकर कहा है कि ये मनगढ़ंत बात है। भंडारे का आयोजन किया गया था। ये करना गलत नहीं है। इसके साथ ही भंडारे में 9 कन्याओं को प्रसाद के साथ दक्षिणा दी गई थी। ये कहना गलत है कि लोगों को प्रसाद के साथ पैसे बांटे गये। केवल 9 कन्याएं थी जिनको प्रसाद के साथ दक्षिणा दी थी।

अब एक बार फिर स्वाति सिंह ने अपनी सफाई तो दे दी है। लेकिन हालत देखकर अब स्वाति को सजग रहना होगा। क्योंकि जिस मीडिया का सहारा लेकर स्वाति ने कम समय में सफलता की सीढ़ी चढ़ी है। वही अब स्वाति पर पैनी नजर गड़ाए हुए है।

Related posts

उत्तराखण्डःपर्यटन स्थलों और ट्रेकिंग मार्गों को स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी है-राज्यपाल

mahesh yadav

मुठभेड़ की स्वतंत्र जांच से संबंधित याचिका पर बुधवार को सुनवाई

Trinath Mishra

दिवाली कि छुट्टियों ने की ट्रेनों और बसों की सीटे फुल

Rani Naqvi