मनोरंजन

रईस के बाद ‘जॉली एलएलबी 2’ भी हो सकती है पाक में बैन !

akshay jolly llb2 रईस के बाद 'जॉली एलएलबी 2' भी हो सकती है पाक में बैन !

मुंबई। अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जॉली एलएलबी 2 भी पाकिस्तान में बैन हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड की एग्जामिनिंग कमेटी ने जॉली एलएलबी 2 को बैन कर दिया है। कमेटी का कहना है कि फिल्म में दिखाए गए कश्मीर मुद्दे की वजह से ऐसा किया गया।

akshay kumar रईस के बाद 'जॉली एलएलबी 2' भी हो सकती है पाक में बैन !

रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार इस फिल्म में एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं और इस बीच मूवी के एक सीन में कश्मीर मिलिटेंट का मामला भी दिखाया गया है जो इस फिल्म के पाक में बैन होने का मुख्य कारण है।

आपको बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म रईस को भी पाकिस्तान सैंसर बोर्ड नें बैन कर दिया। लेकिन फिर भी कुछ उम्मीदें बची है कि फिल्म पाकिस्तान में रिलीज हो जाए क्योंकि अभी पाकिस्तानी डिस्ट्रीब्युटर्स ने तय किये है कि बैन के फैसले के खिलाफ फुल बोर्ड में अपील करेंगे।

Related posts

‘सीता’ के रोल को लेकर राइटर मनोज मुंतशिर ने कही ये बात

Kalpana Chauhan

रजनीकांत कलयुग के दुर्योधन, मैं कर्ण : मोहन बाबू

bharatkhabar

कश्मीरी पंडितों के बिना अधूरा है कश्मीर, कश्मीरी पंडित बर्बाद हुए इससे इंकार नहीं- गुलाम नबी आजाद

Rahul